पीएम स्वनिधि योजना में मऊ जिले की 49 पायदान की छलांग, जानिए बाकी पूर्वांचल के जिलों का हाल

सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना(पीएम स्वनिधि योजना) अंतर्गत शहरी पथ विक्रेताओं को ऋण दिलाने में पूर्वांचल के 10 जिलों की प्रदेश रैकिंग में 10 मार्च 30 मार्च और 13 जुलाई तक काफी उतार-चढ़ाव हुआ है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 11:34 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 11:34 AM (IST)
पीएम स्वनिधि योजना में मऊ जिले की 49 पायदान की छलांग, जानिए बाकी पूर्वांचल के जिलों का हाल
49 पायदान छलांग लगाकर मऊ जिला अब नंबर एक पर हो गया है।

जागरण संवाददाता, आजमगढ़। सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना (पीएम स्वनिधि योजना) अंतर्गत शहरी पथ विक्रेताओं को ऋण दिलाने में पूर्वांचल के 10 जिलों की प्रदेश रैकिंग में 10 मार्च, 30 मार्च और 13 जुलाई तक काफी उतार-चढ़ाव हुआ है। 49 पायदान छलांग लगाकर मऊ जिला अब नंबर एक पर हो गया है। जबकि 46 पायदान सुधार के साथ आजमगढ़ दूसरे और 52 पायदान सुधार के साथ बलिया तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। जबकि 44 पायदान नीचे खिसककर कभी नंबर एक पर रहने वाला भदोही इस समय फिसड्डी हो गया है। चंदौली जिले की भी रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है।

स्वनिधि योजना के तहत आजमगढ़ में कुल 957 लाभार्थियों को ऋण दिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके सापेक्ष 5654 आनलाइन पंजीकरण हुए थे। सत्यापन के बाद अब तक बैंकों से ऋण के लिए 4441 आवेदन पत्रों को स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके सापेक्ष अब तक केवल 4099 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया है। इसकी वजह से कुछ की रैंकिंग में सुधार हुआ है और कुछ की रैंकिंग में गिरावट आई है। 

बोले अधिकारी : ‘पीएम स्वनिधि योजना में प्रशासन की सख्ती के बाद बैंकों ने ऋण देने में सहयोग किया, जिससे रैंकिंग में सुधार तो हुआ ही, साथ ही अधिक से अधिक लाभार्थी योजना से आच्छादित हुए हैं। लक्ष्य पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। डीएम व एडीएम स्तर से लगातार मानीटरिंग की जा रही है। -अरविंद कुमार पांडेय, परियोजना अधिकारी, डूडा।'

प्रदेश में जिलावार रैंकिंग की स्थिति

जिला 10 मार्च 30 मार्च 13 जुलाई
मऊ 66 52 तीसरी
आजमगढ़ 67 56 10वीं
बलिया 70 73 21वीं
वाराणसी 16 22 39 वीं
चंदौली  48 63 40वीं
मीरजापुर 33 31 56वीं
गाजीपुर 41 46 59वीं
जौनपुर 39 30 69वीं
भदोही 06 07 71वीं
सोनभद्र  30  28  72वीं 

 

chat bot
आपका साथी