वाराणसी में पांच लोगों संग शादीशुदा महिला का विवाह, कार में मचे शोर ने साजिश से उठाया पर्दा

Marriage of a married woman in Varanasi with five people वाराणसी में पांच लोगों संग शादीशुदा महिला की शादी कार में मचे शोर ने साजिश से उठाया पर्दा। इसके बाद कहानी की जो परतें सामने आईं उससे पुलिस के भी होश उड़ गए।

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 09:55 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 08:12 AM (IST)
वाराणसी में पांच लोगों संग शादीशुदा महिला का विवाह, कार में मचे शोर ने साजिश से उठाया पर्दा
बनारस में शादीशुदा महिला की पांच लोगों के साथ शादी की चर्चा ने उड़ाए होश।

वाराणसी, जेएनएन। सारनाथ के लेढूपुर से शुक्रवार की रात एक विवाहिता महिला को कार सवार अपहरण कर ले जा रहे थे। महिला द्वारा शोर मचाने पर पांडेपुर चौराहे पर स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद शनिवार की शाम कार सवार और महिला को सारनाथ थाने लाया गया। पूछताछ में जो खुलासा हुआ उससे पुलिस के होश भी उड़ गए। फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मूलरूप से बलुआ (बलुआ थाना चंदौली) निवासिनी एक शादीशुदा महिला लेढूपुर गांव में ऑटो चालक पति के साथ किराए के मकान में रहती हैं। महिला ने बताया कि वह आर्केस्ट्रा में नृत्य का काम करती है। आर्केस्ट्रा में ही काम करने वाला गौरा निवासी एक व्यक्ति ने कहा कि मैं पांचों का तुमसे शादी करने का पैसा ले रहा हूं। तुम पांडेयपुर में गाड़ी से उतरकर जबरदस्ती कर भाग जाना। बताया कि शुक्रवार की शाम आठ बजे पांचों एक वाहन से लेढूपुर स्थित सड़क पर आए, उनके साथ वह वाहन में बैठ गई। पांडेयपुर में उल्टी करने का बहाना बनाकर भागने के फिराक में थी। इस बीच शक होने पर पुलिस ने पकड़ लिया। उधर एसएचओ सारनाथ इंद्रभूषण यादव ने बताया कि घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। वहीं पुलिस पांचों से महिला की शादी कराने वाले की भी तलाश में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी