UP Board 2021 : दो पालियों में होगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा

UP Board 2021 टेस्टिंग के आनलाइन कंट्रोल रूम को अधिकारियों ने पास कर दिया। परीक्षार्थियों के संग कंट्रोल रूम की भी परीक्षा 18 सितंबर से शुरू होगी। यदि नेटवर्क खराब रहा तो आनलाइन मानिटरिंग में व्यवधान आना तय है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 09:57 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:57 PM (IST)
UP Board 2021 : दो पालियों में होगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा
टेस्टिंग के आनलाइन कंट्रोल रूम को अधिकारियों ने पास कर दिया।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। यूपी बोर्ड ने 18 सितंबर से दो पालियों में होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंक सुधार परीक्षा की तैयारी पूरी कर लेने का दावा किया है। राजकीय क्वींस इंटर कालेज में बने आनलाइन कंट्रोल रूम की शुक्रवार को टेस्टिंग की गई। इसके तहत जनपद के सभी 15 केंद्रों को जोड़ टेस्ट किया। टेस्टिंग के आनलाइन कंट्रोल रूम को अधिकारियों ने पास कर दिया। परीक्षार्थियों के संग कंट्रोल रूम की भी परीक्षा 18 सितंबर से शुरू होगी। यदि नेटवर्क खराब रहा तो आनलाइन मानिटरिंग में व्यवधान आना तय है।

बहरहाल परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए परीक्षार्थियों से अधिक शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारियों की फौज तैनात की गई है। सभी केंद्रों पर दो-दो केंद्राध्यक्ष के अलावा पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं। डीआइओएस डा. विनोद कुमार राय ने बताया कि परीक्षा में नकल रोकने के लिए जनपद स्तर पर तीन-तीन सचल दस्ता गठित किए गए हैं। वहीं मंडल स्तर पर दो सचल दस्ता गठित किया गया है। इसके अलावा केंद्र स्तर पर भी सचल दस्ता गठित है।

इन केंद्रों पर होंगी परीक्षाएं

-राजकीय क्वींस इंटर कालेज (लहुराबीर)

-नेशनल इंटर कालेज (पीलीकोठी), राजकीय बालिका इंटर कालेज (मलदहिया), सुभदा कुमार इंटर कालेज ( बसनी) ,नेशनल इंटर कालेज (पिण्डरा), कृष्णदेव इंटर कालेज (मंगारी-नेवादा), इंटरमीडिएट कालेज (वीरापट्टी), इंटरमीडिएट कालेज (बरियासनपुर), सुभाष इंटर कालेज (चौबेपुर), सेवा भारती उच्चतर विद्यालय इंटर कालेज (सेवापुरी), युगलबिहारी इंटर कालेज (रामेश्वर), राजकीय बालिका इंटर कालेज (जक्खिनी), अंबिका प्रसाद सिंह इंटर कालेज, मालवीय इंटर कालेज (बच्छांव), राजकीय बालिका इंटर कालेज (चोलापुर)

महत्वपूर्ण बिंदु

-जनपद व राज्य स्तर पर आनलाइन मानिटरिंग की

-डीआइओएस कार्यालय में भी बना कंट्रोल रूम

-परीक्षा कक्ष में किसी के पास नहीं रहेगा मोबाइल

-परीक्षा खत्म होने के तत्काल बाद केंद्राध्यक्षों देना होगा उपस्थिति का विवरण

-केंद्र पर नकल सामग्री मिलने पर केंद्राध्याक्षों

- बिना पहचान पत्र के कोई भी कक्ष निरीक्षक ड्यूटी नहीं करेगा

-कैमरे की नजर में ही पेपर के पैकेट खोले जाएंगे और कापियों भी सील

जनपद में 1031 परीक्षार्थी

390 हाईस्कूल

641 इंटर

15 केंद्र

04 जोनल मजिस्ट्रेट

05 सेक्टर मजिस्ट्रेट

15 केंद्र व्यवस्थापक

15 पर्यवेक्षक

15 अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक

परीक्षा दो पालियों में

प्रथम पाली : सुबह आठ से 10.15 द्वितीय पाली : दोपहर दो बजे से 4.15

वाराणसी मंडल परीक्षाॢथयों व केंद्र की संख्या इस प्रकार है -

जनपद केंद्र परीक्षार्थी

वाराणसी 15 1031

जौनपुर 21 2139

गाजीपुर 07 1106

चंदौली 05 592

योग 48 4868

chat bot
आपका साथी