20 को निरस्त रहेंगी एक दर्जन ट्रेन, टूंडला पर यार्ड री-माडलिंग एवं इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का होगा कार्य

टूडंला यार्ड री-माडलिंग एवं इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग का कार्य होने के कारण 20 अक्टूबर को एक दर्जन से अधिक ट्रेन निरस्त रहेंगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 10:14 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 08:40 AM (IST)
20 को निरस्त रहेंगी एक दर्जन ट्रेन, टूंडला पर यार्ड री-माडलिंग एवं इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का होगा कार्य
20 को निरस्त रहेंगी एक दर्जन ट्रेन, टूंडला पर यार्ड री-माडलिंग एवं इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का होगा कार्य

मीरजापुर, जेएनएन। टूडंला यार्ड री-माडलिंग एवं इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग का कार्य होने के कारण 20 अक्टूबर को एक दर्जन से अधिक ट्रेन निरस्त रहेंगी। रेल अधिकारियों ने बताया कि परिचालन की दृष्टि से टूंडला जक्शन  इलाहाबाद मंडल का एक प्रमुख स्टेशन है। टूंडला जंक्शन पर ट्रेनों के परिचालन को शत प्रतिशत संरक्षित करने हेतु दो सितंबर से इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग का कार्य प्रारंभ किया गया है जो 17 नवंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। मुख्य रूप से 20 अक्टूबर को नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा तथा 21 अक्टूबर से 17 नंवबर 28 दिन पोस्ट एनआई का कार्य किया जाएगा। इस प्रकार इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग का कार्य 17 नवंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। यार्ड री-माडलिंग एवं इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग के कारण कुछ गाडिय़ों को निरस्त तथा कुछ गाडिय़ों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

कौन-कौन गाडि़यां निरस्त रहेंगी 

इस जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12561), व  नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12562) पूरी आनंद विहार नंदन कानन एक्सप्रसे (12615) व  नंदन कानन व पूरी-आंनद विहार एक्सप्रेस (12816), नई दिल्ली-गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12501) व  गुवाहाटी-नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति संपर्क क्रांति (12502), कामख्या गांधी (15668)  एक्सप्रेस व  गांधीधाम-कामख्या एक्सप्रेस (15667), आंनद बिहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस (12876) व पुरी -आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस12875, आनंद विहार-कामख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस  12506 व कामख्या-आनंद विहार नार्थ ईस्ट एएक्सप्रेस (12505),  कालका-हावड़ा कालका मेल (12312) व हावड़ा कालका मेल (12311), गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस (12397) व गया-नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस (12398) रद रहेगी। इस दौरान एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा इटावा-टूंडला (64155),  टूंडला-आगरा कैंट (64596) तथा कानपुर- इटावा (64153) पैसेंजर ट्रेन भी निरस्त रहेंगी।

chat bot
आपका साथी