महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव के नामांकन जुलूस में छात्राें के दो गुट भिड़े, पत्‍थरबाजी में कई चोटिल

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ के नामांकन जलूस के दौरान बुधवार को छात्रों के दो गुट भिड़ गए जिससे मौके पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 03:02 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 09:46 PM (IST)
महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव के नामांकन जुलूस में छात्राें के दो गुट भिड़े, पत्‍थरबाजी में कई चोटिल
महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव के नामांकन जुलूस में छात्राें के दो गुट भिड़े, पत्‍थरबाजी में कई चोटिल

वाराणसी, जेएनएन। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित भारत माता मंदिर के बाहर बुधवार को नामांकन जुलूस में एबीवीप और सयुस समर्थक आपस में भिड़ गए। बात बढऩे पर न सिर्फ दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर चले बल्कि भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने वहां खड़ी जीप को फूंकने का भी प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस बल ने लाठियां भांजकर भीड़ को तितर-बितर किया।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के दौरान भारत माता मंदिर के बाहर एबीवीपी और सयुस समर्थक शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे। आमने-सामने होने पर उत्साही युवकों ने एक दूसरे के खिलाफ हूटिंग शुरू कर दी। देखते ही देखते माहौल बिगडऩे लगा और दोनों पक्षों के बीच ईंट-पत्थर चलने लगे। सड़क किनारे सब्जियों के ठेलों को उपद्रवी पलटने लगे। इतने से भी मन नहीं भरा तो पास खड़ी जीप को फूंकने का प्रयास किया। पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद सिगरा पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष ओझा ने जीप को कब्जे में लेकर छात्रों को खदेड़ दिया।

छात्रों में हुई तीखी नोक-झोंक और पत्थरबाजी में सिगरा पुलिस इंस्पेक्टर को चोटें भी आईं। उधर, पुलिस के खदेडऩे के बाद उपद्रवियों ने गेट नंबर दो के सामने स्थित एबीवीपी उम्मीदवार के रिश्तेदार के होटल को निशाना बनाया। होटल पर पत्थर बरसाए और तोड़-फोड़ भी की। कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। सीओ चेतगंज अनिल कुमार के मुताबिक वीडियोग्राफी कराई जा रही है। चिन्हित कर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं होटल संचालक ने भी हमलावरों के खिलाफ सिगरा थाने में तहरीर दी है।

chat bot
आपका साथी