श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का मंत्र - 'एक भी हिन्दू परिवार छूटा, आध्यात्मिक चक्र टूटा'

श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान अब निचले तबके तक पहुंच चुका है। काशी प्रान्त प्रचारक रमेश के मंत्र एक भी हिन्दू परिवार छूटा आध्यत्मिक चक्र टूटा पर कार्य हो रहा है। मंगलवार को कैंट स्टेशन पर निराश्रितों से समर्पण राशि ली गई।

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 12:22 PM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 12:22 PM (IST)
श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का मंत्र - 'एक भी हिन्दू परिवार छूटा, आध्यात्मिक चक्र टूटा'
श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान अब निचले तबके तक पहुंच चुका है।

वाराणसी, जेएनएन। श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान अब निचले तबके तक पहुंच चुका है। काशी प्रान्त प्रचारक रमेश के मंत्र 'एक भी हिन्दू परिवार छूटा, आध्यत्मिक चक्र टूटा' पर कार्य हो रहा है। मंगलवार  को कैंट स्टेशन पर निराश्रितों से समर्पण राशि ली गई। अभियान का चरण अब काशी में अपने अंतिम दौर की ओर बढ़ चला है। इसकी वजह से राम जन्‍म भूमि निर्माण के लिए सभी का योगदान लगभग सुनिश्‍चित हो चुका है। 

इस क्रम में महाबोधी इंटर कॉलेज सारनाथ के छात्र छात्राओं ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए निधि समर्पण प्रधानाचार्य बेनी माधव, उप प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, हरिशंकर सिन्हा, आलोक राय, पवन, अनिल पांडेय, गौतम नगर कार्यवाह राहुल सिन्हा के साथ मौजूद रहे। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए सी 23 वीडीए कॉलोनी, बड़ा लालपुर में सतीश की बेटी पारुल एवं नंदिनी द्वारा गुल्लक तोड़कर 5310 रुपये की धनराशि समर्पित की गई।

इस मौके पर भाग कार्यवाह रतन दीप, सहभाग कार्यवाह डॉ. आशीष, राजर्षी नगर के संघ चालक वीरेंद्र, प्रचार प्रमुख जयंती विक्रम, अनिल पांडेय, विवेकानंद उपस्थित रहे। जयंती विक्रम, प्रचार प्रमुख, राजर्षी नगर, काशी उत्तर भाग के लोग मौजूद थे। काशी प्रान्त व्यवस्था प्रमुख श्रीमान गौरी शंकर दुबे के साथ भाग प्रचारक रजत प्रताप, शिवनारायण, प्रताप होटल के बाबी, श्रवण प्रचार प्रमुख अमित ने भिक्षाटन करने वालों, टेम्पो चालक, ठेला लगाने वाले मोची आदि लोगों से निधि समर्पण की राशि संग्रहित की गई। 

वहीं, भिक्षा मांग कर जीवन यापन करने वाले नारायण से श्रीराम मंदिर के लिए निधि ली गई। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण प्रान्त प्रचारक रमेश की प्रेरणा से भाग प्रचारक रजत प्रताप की अगुवाई में 20 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने दशाश्वमेध घाट पर निधि समर्पण लिया। वहीं सदस्‍यों की ओर से आगामी दिनों में और भी अधिक प्रयास कर शेष बचे लोगों को भी जोड़ने का उपक्रम किया जाएगा ताकि राम मंदिर निर्माण में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित हो सके। 

chat bot
आपका साथी