जौनपुर में डीएम आवास के पास युवक को गोली मारने का प्रयास, मची अफरा-तफरी

जौनपुर जिले में शहर के हुसेनाबाद इलाके में जिलाधिकारी आवास के समीप दीवानी न्यायालय परिसर के बाहर मंगलवार की दोपहर विवाद के दौरान एक युवक के दूसरे पर तमंचा से गोली चलाने के प्रयास से अफरा-तफरी मच गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 04:14 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 04:14 PM (IST)
जौनपुर में डीएम आवास के पास युवक को गोली मारने का प्रयास, मची अफरा-तफरी
एक युवक के दूसरे पर तमंचा से गोली चलाने के प्रयास से अफरा-तफरी मच गई।

जौनपुर, जेएनएन। शहर के हुसेनाबाद इलाके में जिलाधिकारी आवास के समीप दीवानी न्यायालय परिसर के बाहर मंगलवार की दोपहर विवाद के दौरान एक युवक के दूसरे पर तमंचा से गोली चलाने के प्रयास से अफरा-तफरी मच गई। करीब ढाई बजे किसी बात को लेकर दोनों युवक आपस में कहासुनी करने लगे।

इसी दौरान एक ने तमंचा निकाल लिया और हत्या के इरादे से लोडेड तमंचा का ट्रिगर दबा दिया। संयोग से गोली नहीं चली। सरेआम हुई घटना से अफरा-तफरी मच गई। आस-पास मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान हमलावर फरार हो गया। खबर लगते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई।

जानकारी होने के बाद सीओ सिटी जितेंद्र दुबे, लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि दो पक्षों में के बीच विवाद हुआ था। किसी ने गोली चलने की अफवाह फैला दी।

chat bot
आपका साथी