महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ : छह केंद्रों पर होगी शोध प्रवेश परीक्षा, 19 दिसंबर को दो पालियों में होगी परीक्षा

तीन साल बाद महात्मा गांधी विद्यापीठ प्रशासन शोध प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा हुआ है। विश्वविद्यालय ने शोध प्रवेश परीक्षा 19 दिसंबर को दो पालियों में कराने का निर्णय लिया है। 3880 अभ्यर्थियों के लिए छह केंद्र बनाए गए हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 02:53 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 02:53 PM (IST)
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ : छह केंद्रों पर होगी शोध प्रवेश परीक्षा, 19 दिसंबर को दो पालियों में होगी परीक्षा
तीन साल बाद महात्मा गांधी विद्यापीठ प्रशासन शोध प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा हुआ है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : तीन साल बाद महात्मा गांधी विद्यापीठ प्रशासन शोध प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा हुआ है। विश्वविद्यालय ने शोध प्रवेश परीक्षा 19 दिसंबर को दो पालियों में कराने का निर्णय लिया है। 3880 अभ्यर्थियों के लिए छह केंद्र बनाए गए हैं। इसमें मुख्य परिसर में तीन केंद्र के अलावा गंगापुर परिसर, जगतपुर पीजी कालेज व हरिश्चंद्र पीजी कालेज शामिल हैं।

काशी विद्यापीठ व इससे संबद्ध कालेजों के 32 पाठ्यक्रमों में शोध में करीब 650 सीटें रिक्त हैं। वहीं शोध प्रवेश परीक्षा के लिए 5767 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें से 1887 अभ्यर्थी यूजीसी-नेट, जेआरएफ, गेट या इससे समकक्ष की परीक्षा उत्तीर्ण हैं। यूजीसी की गाइड लाइन के अनुसार नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा से छूट दी गई है। ऐसे में 1887 अभ्यर्थी सीधे साक्षात्कार में शामिल होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को प्रवेश परीक्षा की सूचना वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय ने बताया कि प्रथम पाली सुबह नौ बजे से 11 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी।

प्रवेश परीक्षा में होंगे दो प्रश्नपत्रों

शोध प्रवेश परीक्षा के दो प्रश्नपत्र होंगे। प्रश्नों का स्वरूप बहुविकल्पीय होगा। प्रथम प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा। इसमें जनरल अवेयरनेस, एकेडमिक एप्टीट्यूड तथा संबंधित विषय पर आधारित प्रश्न होंगे। प्रश्नपत्र को हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।

द्वितीय प्रश्न पत्र : 200 अंकों का होगा। इसमें संबंधित विषय तथा रिसर्च एप्टीट्यूड पर आधारित प्रश्न होंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

40 फीसद अंक जरूरी

शोध प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 40 फीसद अंक हासिल करना अनिवार्य होगा। दोनों प्रश्नपत्रों को मिलाकर क्वालिफाइंग अंक 50 फीसद माने जाएंगे। अनुसूचित जाति व जनजाति को अंकों में पांच फीसद की छूट होगी।

20 अंक की मौखिक परीक्षा

प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए 20 अंकों की मौखिक परीक्षा भी प्रस्तावित है।

chat bot
आपका साथी