महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ : सीट से चार गुना अधिक अभ्यर्थियों को मिलेगा काउंसिलिंग में मौका

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक व स्नातकोत्तर में दााखिले के लिए आनलाइन काउंसिलिंग इसी सप्ताह से शुरु होने वाली है। प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद प्रवेश सेल दाखिले के कट आफ मेरिट बनाने में जुटा हुआ है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 11:05 AM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 11:05 AM (IST)
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ : सीट से चार गुना अधिक अभ्यर्थियों को मिलेगा काउंसिलिंग में मौका
काशी विद्यापीठ के स्नातक व स्नातकोत्तर में दााखिले के लिए आनलाइन काउंसिलिंग इसी सप्ताह से शुरु होने वाली है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक व स्नातकोत्तर में दााखिले के लिए आनलाइन काउंसिलिंग इसी सप्ताह से शुरु होने वाली है। प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद प्रवेश सेल दाखिले के कट आफ मेरिट बनाने में जुटा हुआ है। आरक्षण के नियमों के अनुसार कट अाफ मेरिट तीन दिनों में जारी होने की संभावना है। काउंसिलिंग की शुरूआत बीए, बीकाम व बीएससीसे की जााएगी।आनलाइन काउंसिलिंग के तहत सीट से चार गुना अधिक अभ्यर्थियों को आनलाइन प्रमाणपत्र अपलोड करने का मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि के भीतर प्रमाणपत्र अपलोड करने होंगे। प्रवेश सेल इसका सत्यापन आनलाइन करेगा। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों की हार्डकापी संबंधित विभाग से सत्यापन भी करना होगा। वहीं शुल्क जमा करने के बाद अभ्यर्थियों को संबंधित पाठ्यक्रम में दाखिला मिल जाएगा।

काशी विद्यापीठ के 59 पाठ्यक्रमों में से 29 पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षाएं कराई गई थी। वहीं 30 पाठ्यक्रमों में महज 1766 आवेदन आए थे। निर्धारित सीट के सापेक्ष दोगुने से कम आवेदन आने के कारण 30 पाठ्यक्रमों में दाखिला मेरिट से लेने का निर्णय लिया गया है। मेरिट से होने वाले पाठ्यक्रमों में दाखिले की काउंसिलिंग विभाग स्तर पर कराने का निर्णय लिया गया है। जबकि प्रवेश परीक्षाओं वाले 29 पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग के लिए सेल भी गठित किया जा चुका है।

इन पाठ्यक्रमों का कट आफ जल्द

बीए, बीकाम, बीएससी (बायो, गणित, बाटनी), बीए-आनर्स (मास कम्युनिकेशन), बीएससी (आनर्स)-कृषि, बीएफए, बीए-एलएलबी

एमए (इतिहास, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, पत्रकारिता और जन संचार) एमए/एम (गृह विज्ञान, गणित, भूगोल) एमकाम, एमएसडब्ल्यू, एमएफए (पेंटिंग), एलएलएम, एलएलबी, एमएड, पीजीडीसीए, डिप्लोमा इन वोकल म्यूजिक

प्रायोगिक परीक्षा के पेच में इन पाठ्यक्रमों का फंस रिजल्ट : बीम्यूज, एमम्यूज, बीपीएड व एमपीएड

हरिश्चंद्र कालेज : 17 सितंबर से दो पालियों में होगी दाखिले की प्रवेश परीक्षा

हरिश्चंद्र पीजी कालेज के स्नातक, स्नातकोत्तर व विधि में दाखिले के लिए अब तक 11700 से अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। प्रवेश परीक्षा शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थी रविवार को दोपहर तीन बजे अावेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षाएं 17 सितंबर से दो पालियों में होगी। कालेज प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा के लिए टाइम टेबल भी जारी कर दिया। प्राचार्य डा. अनिल प्रताप सिंह के मुताबिक पहले दिन यानी 17 सितंबर को प्रथम पाली में बीबीए व बीसीसी व द्वितीय पाली में बीकाम की प्रवेश परीक्षा होगी।

पाठ्यक्रम सीट आवेदक

बीकाम 480 2378

बीए 700 3604

बीएससी (मैथ) 267 932

बीएससी (बायो) 200 696

विधि 320 2218

एमकाम 60 839

एमएससी(प्राणि) 30 262

एमए/एमएससी(गणित)60 190

एमएससी(रसायन) 30 124

एमएससी(वनस्पति) 30 81

एमएससी(भौतिकी) 30 98

एमए (मनोविज्ञान) 30 44

एमए (भूगोल) 30 51

एमए (हिन्दी) 60 90

एमए (अंग्रेजी) 60 66

एमए/एमएससी(सांख्यिकी) 16

बीबीए 60 102

बीसीए 60 112

chat bot
आपका साथी