Maghi Purnima 2021 : वाराणसी में माघी पूर्णिमा पर कई मार्गों पर रहेगा यातायात प्रतिबंध

Maghi Purnima 2021 माघी पूर्णिमा का पर्व शनिवार को मनाया जाएगा। इस अवसर पर गंगा स्नान करने व श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इसके लिए शुक्रवार की शाम से श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो जाएगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 08:10 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 08:10 AM (IST)
Maghi Purnima 2021 : वाराणसी में माघी पूर्णिमा पर कई मार्गों पर रहेगा यातायात प्रतिबंध
डायवर्जन दिनांक 27 फरवरी की सुबह चार बजे से दोपहर बाद पर्व की समाप्ति तक लागू रहेगा।

वाराणसी, जेएनएन। माघी पूर्णिमा का पर्व शनिवार को मनाया जाएगा। इस अवसर पर गंगा स्नान करने व श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इसके लिए शुक्रवार की शाम से श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो जाएगा। उक्त पर्व पर श्रद्धालुओं व जनता की सुविधा के लिए कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित व डायवर्जन लागू किया गया है। डायवर्जन दिनांक 27 फरवरी की सुबह चार बजे से दोपहर बाद पर्व की समाप्ति तक लागू रहेगा।

- मैदागिन चौराहे से चौक की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इन्हें मैदागिन से कबीरचौरा अथवा दारा नगर की ओर मोड़ दिया जाएगा।

- लक्सा की तरफ से रमापुरा  व गोदौलिया की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। उन्हें लक्सा थाने से औरंगाबाद की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

- सोनारपुरा से गोदौलिया की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इन वाहनों को सोनारपुरा चौराहे से भेलूपुर थाना की तरफ मोड़ा जाएगा।

-    भेलूपुर थाना से रेवड़ी तालाब होकर रामापुरा चैराहे की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नही जाने देंगे, बल्कि उन्हे कमच्छा की तरफ मोड़ देंगे।

-    भदऊ चुगीं से भैसासुर घाट व राजघाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नही जाने दिया जाएगा।

-    गोलगड्डा तिराहा से कोई भी वाहन विशेश्वरगंज तिराहा होते हुये भैसासुर घाट, राजघाट की तरफ नही जाएगा।

chat bot
आपका साथी