वाराणसी कैंट स्‍टेशन के रेलवे रिटायरिंग रूम से पवन स्पेशल ट्रेन के टीटीई का सामान चोरी

कैंट स्टेशन स्थित रिटायरिंग रूम से चोरों ने पवन कोविड स्पेशल ट्रेन के टिकट चल पर्यवेक्षक (टीटीई) का सामान पार कर दिया। बैग में रखी यात्रियों से वसूली 11700 रुपए जुर्माना राशि इएफटी रसीद पीओएस मशीन थर्मल स्कैनर समेत हजारों रुपए का माल समेट लिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:47 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:47 PM (IST)
वाराणसी कैंट स्‍टेशन के रेलवे रिटायरिंग रूम से पवन स्पेशल ट्रेन के टीटीई का सामान चोरी
कैंट स्टेशन स्थित रिटायरिंग रूम से चोरों ने पवन कोविड स्पेशल ट्रेन के टीटीई का सामान पार कर दिया।

वाराणसी, जेएनएन। कैंट स्टेशन स्थित रिटायरिंग रूम से चोरों ने पवन कोविड स्पेशल ट्रेन के टिकट चल पर्यवेक्षक (टीटीई) का सामान पार कर दिया। बैग में रखी यात्रियों से वसूली 11,700 रुपए जुर्माना राशि, इएफटी रसीद, पीओएस मशीन, थर्मल स्कैनर समेत हजारों रुपए का माल समेट लिया। घटना के बाद रेलकर्मी ने जीआरपी थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर घटना के बाबत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

घटना के शिकार मुजफ्फरपुर हेड क्वार्टर (ईसीआर) के टिकट चल पर्यवेक्षक अशोक कुमार साहू ने बताया कि गत 21 जून की रात वह पवन कोविड स्पेशल ट्रेन लेकर कैंट स्टेशन पहुंचे थे। यहां स्टाफ चेंज होने के बाद वह साथी कर्मचारी अविनाश कुमार सिंह को लेकर रात्रि 12.45 बजे विश्राम करने टीटीई रेस्ट रूम चले गए। बताया कि अगले दिन सुबह 7.30 बजे आंख खुली तो पाया कि बैग का चेन खुला है। बैग में रखे कैश, मशीन और टीटीई अविनाश कुमार सिंह का मोबाइल फोन भी गायब है। घटना की तत्काल सूचना कैंट जीआरपी को दी। जीआरपी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, लेकिन फुटेज में कोई बाहरी व्यक्ति रेस्ट रूम में दाखिल होते नही दिखा। फिलहाल, अग्रिम कर्रवाई जारी है।

चोरों के सामने जीआरपी बेबस

चोरों के सामने कैंट जीआरपी पूरी तरह से बेबस हो चुकी है। टीटीई अशोक कुमार साहू के साथ हुई घटना पहली नही है। इसके पहले भी रेस्ट रूम से रनिंग स्टॉफ के सामान चोरी हो चुके हैं। सामान की बारामदी के बजाय पुरानी परिपाटी पर चलते हुए केस को बंद कर दिया गया। भुक्तभोगी टीटीई ने अपनी तहरीर में ऐसी घटनाएं भविष्य में भी होने की आशंका जताई है।

ईएफटी के दुरुपयोग की संभावना प्रबल

चोरी हुए वस्तुओं में ईएफटी रसीद भी शमिल था। जिसे यात्रियों का चालान बनाने अथवा जुर्माना वसूला जाता था। फौरी तौर पर भुक्तभोगी अशोक कुमार साहू ने मुज़फ्फरपुर (इसीआर) हेड क्वार्टर को घटना के बाबत एक रिपोर्ट भेज दिया है। ताकि रसीद में दर्ज सीरियल नंबरों का कोई असमाजिक तत्व दुरुपयोग न कर सके। बतादे कि पिछले दिनों हत्थे चढ़े फर्जी टीटी के पास से ईएफटी भी बरामद हुआ था।

chat bot
आपका साथी