Coronavirus Varanasi News Updates : पॉजिटिव मरीज मिलने का क्रम जारी, संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 236

Coronavirus Varanasi News Updates बीएचयू लैब से शनिवार को 22 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 09:16 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 01:05 AM (IST)
Coronavirus Varanasi News Updates : पॉजिटिव मरीज मिलने का क्रम जारी, संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 236
Coronavirus Varanasi News Updates : पॉजिटिव मरीज मिलने का क्रम जारी, संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 236

वाराणसी, जेएनएन। Coronavirus Varanasi News Updates बीएचयू लैब से  शनिवार को 22 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए। इसके तहत चार नए कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 236 हो गई है। 135 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं l एक्टिव मरीजों की संख्या 96 है। हॉटस्पॉट की संख्या 119 हो गई है।

पॉजिटिव आए चार मरीजों में से 12 वर्षीय पहला मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के साथ मुंबई से वाराणसी आया था जिनका संबंध हरिहरपुर हॉटस्पॉट से है। 55 वर्षीय दूसरी महिला मरीज एवं 70 वर्षीय तीसरी महिला मरीज पहले 12 वर्षीय मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं। 27 वर्षीय चौथी महिला मरीज जगतगंज थाना चेतगंज की रहने वाली है l यह मरीज निजी क्षेत्र में काम करती थी।

चार  मरीज डिस्‍चार्ज

ईएसआईसी चिकित्सालय में भर्ती पांच तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती चार कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज के फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया l

हॉटस्पॉट की संख्या 119 हो गई

जगतगंज थाना चेतगंज नया हॉटस्पॉट बनगा l इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 119 हो गई है l आज 04 हॉटस्पॉट श्रवनपुर थाना फूलपुर, पहाड़पुर थाना चोलापुर, शिवाला थाना भेलपुर तथा सूजाबाद थाना रामनगर ग्रीन जोन में आ चुके हैं। इस प्रकार 48 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं l एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 71 है जिसमें से 26 ऑरेंज जोन में एवं 45 रेड जोन में है।

5706 परिणाम नेगेटिव एवं 236 परिणाम पॉजिटिव

जनपद में शनिवार को 240 सैंपल कलेक्ट किए गए l अब तक 6691 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं जिसमें से 5942 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। 749 सैंपल का परिणाम आना अभी शेष है l प्राप्त परिणामों में 5706 परिणाम नेगेटिव एवं 236 परिणाम पॉजिटिव है।

326 लोगों की हुई थर्मल स्कैनिंग, 17 का लिया सैैंपल

हॉटस्पॉट चित्रसेनपुर में शनिवार को स्वास्थ्य टीम ने 130 लोगों का थर्मल स्केनिंग किया। मृत प्रवासी मरीज के परिजनों व सम्पर्क में आए 17 लोगों का सैैंपल लेकर जांच के लिए बीएचयू भेजा। टीम ने सैनिटाइजर व दवा का छिड़काव कर ग्रामीणों को घरों में रहने का निर्देश दिया। वहीं हरहुआ ब्लाक के हॉटस्पॉट बेलवरिया में स्वास्थ्य टीम ने 196 लोगों का थर्मल स्कैनिंग किया। वहीं ब्लाक परिसर को सैनिटाइज किया गया।

chat bot
आपका साथी