Coronavirus varanasi News Updates : चार नए पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही संक्रमितों की संख्‍या हो गई 219

Coronavirus varanasi News Updates वाराणसी में शुक्रवार को चार नए पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही संक्रमितों की संख्‍या 219 हो गई।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 08:20 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 02:33 AM (IST)
Coronavirus varanasi News Updates : चार नए पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही संक्रमितों की संख्‍या हो गई 219
Coronavirus varanasi News Updates : चार नए पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही संक्रमितों की संख्‍या हो गई 219

वाराणसी, जेएनएन। Coronavirus varanasi News Updates शुक्रवार को बीएचयू लैब से प्राप्‍त रिपोर्ट के अनुसार चार मरीज पॉजिटिव पाए गए। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 219 हो गई है। 126 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 88 है। चित्रसेनपुर थाना मिर्जामुराद, आनंद नगर कॉलोनी थाना सारनाथ एवं दुल्लहपुर थाना चोलापुर नए हॉटस्पॉट बनेंगे। इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 112 हो गई है।

पॉजिटिव आए 4 मरीजों में से एक तीन माह का मरीज फूलपुर निवासी है। यह मरीज मुम्बई से ट्रेन से गत दिनेां वाराणसी आया था। बीएचयू लैब से शुक्रवार को प्राप्त 68 सैंपल के परिणाम में 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पॉजिटिव आए 4 मरीजों में से 3 माह का मरीज फूलपुर थाना फूलपुर निवासी है। यह मरीज मुम्बई से ट्रेन द्वारा वाराणसी आया था। 53 वर्षीय दूसरा आनंद नगर कॉलोनी थाना सारनाथ का निवासी है। यह मरीज प्रयागराज से वाराणसी आया था। 26 वर्षीय तीसरा मरीज बड़ी पियरी थाना चौक का निवासी  है। यह मरीज वर्तमान में एसजीपीजीआई में भर्ती है। 26 वर्षीय चौथा मरीज दुल्लहपुर थाना चोलापुर का निवासी है। मुम्बई में जेसीबी ऑपरेटर था और ट्रेन से वाराणसी आया था। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 219 हो गई है। 126 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 88 है।

112 हॉटस्‍पॉट में 44 ग्रीन, 26 ऑरेंज व 42 रेड जोन में

चित्रसेनपुर थाना मिर्जामुराद, आनंद नगर कॉलोनी थाना सारनाथ एवं दुल्लहपुर थाना चोलापुर नए हॉटस्पॉट बनेंगे। इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 112 हो गई है। आज 5 हॉटस्पॉट दुलहीगड़ही थाना कोतवाली, हबीबपुरा थाना चेतगंज, खेवसीपुर थाना लोहता, कोरौना थाना जंसा तथा माधोपुर थाना सिगरा ग्रीन जोन में आ चुके हैं। इस प्रकार 44 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव हॉटस्पॉटस की संख्या 68 है, जिसमें से 26  ऑरेंज जोन में एवं 42 रेड जोन में है। जनपद में शुक्रवार को 132 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक 6451 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं, जिसमें से 5889 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। 562 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है। प्राप्त परिणामों में 5670 परिणाम नेगेटिव एवं 219 परिणाम पॉजिटिव है।

chat bot
आपका साथी