Coronavirus Varanasi City News Update 444 में से 29 कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत, 307 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ

Coronavirus Varanasi City News Update 444 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए जिसमें से 29 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। मरीजों की संख्या बढ़कर 525 हो गई है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 09:10 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 05:23 PM (IST)
Coronavirus Varanasi City News Update 444 में से 29 कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत, 307 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
Coronavirus Varanasi City News Update 444 में से 29 कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत, 307 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ

वाराणसी, जेएनएन। Coronavirus Varanasi City News Update जिले में बुधवार को 444 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए, जिसमें से 29 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 525 हो गई है। वहीं एक मौत के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है, जबकि अब तक 307 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

22 वर्षीय पहली महिला मरीज रामनगर की रहने वाली है, जो एक निजी चिकित्सालय में कार्यरत है। 40 वर्षीय दूसरी महिला मरीज ठठेरी बाजार की निवासी है, जो गृहिणी है। 27 वर्षीय तीसरा पुरुष मरीज बच्छांव का निवासी है, जो 23 जून को नई दिल्ली से वाराणसी आया था। 22 वर्षीय चौथा पुरुष मरीज, 44 वर्षीय पांचवी महिला मरीज नाटी इमली-चेतगंज के निवासी हैं। दोनों पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज के संपर्क में आए थे। शिवपुर निवासी 25 वर्षीय छठवां पुरुष मरीज पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज के संपर्क में आया था। 11 वर्षीय सातवां पुरुष मरीज, 16 वर्षीय आठवां पुरुष मरीज व 40 वर्षीय नौंवी महिला मरीज बड़ालालपुर निवासी हैं, जो पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज के संपर्क में आए थे। 45 वर्षीय 10वीं महिला मरीज कश्मीरीगंज निवासी है, जो एक निजी अस्पताल में सफाईकर्मी है। 22 वर्षीय 11वां पुरुष मरीज सिगरा का रहने वाला है। यह मरीज पेशे से सेल्स मैनेजर है। 50 वर्षीय 12वां पुरुष मरीज त्रिलोचन बाजार-आदमपुर का रहने वाला है। यह मरीज एक जनरल शॉप चलाता है। 40 वर्षीय 13वां पुरुष मरीज, 27 वर्षीय 14वां पुरुष मरीज व 18 वर्षीय 15वां पुरुष मरीज चंद्रिका नगर कालोनी-सिगरा के रहने वाले हैं। ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के संपर्क में आए थे। 57 वर्षीय 16वां पुरुष मरीज, 28 वर्षीय 17वीं महिला मरीज एवं 32 वर्षीय 18वां पुरुष मरीज रिजवी गली थाना चौक के रहने वाले हैं, जो पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट के हैं। 80 वर्षीय 19वां पुरुष मरीज, 70 वर्षीय 20वीं महिला मरीज एवं 30 वर्षीय 21वीं महिला मरीज नाटी इमली के निवासी हैं, जो पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट के हैं। 22 वर्षीय 22वीं महिला मरीज, 21 वर्षीय 23वीं महिला मरीज एवं 14 वर्षीय 24वां पुरुष मरीज जुगुल टोला थाना आदमपुर के रहने वाले हैं। 40 वर्षीय 25वीं महिला मरीज एवं 46 वर्षीय 26वां पुरुष मरीज भेलूपुर निवासी हैं। 39 वर्षीय 27वीं महिला मरीज निराला नगर-सिगरा की रहने वाली है। 56 वर्षीय 28वां पुरुष मरीज दानगंज-चोलापुर निवासी है। वहीं 50 वर्षीय 29वीं महिला मरीज सूतटोला-चौक की रहने वाली हैं। ये सभी पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज के संपर्क में आए थे।

बुखार और सांस लेने में थी दिक्कत, हुई मौत

सदर महाल, मुकीमगंज थाना आदमपुर निवासी 55 वर्षीय पुरुष मरीज को बुखार व सांस लेने में दिक्कत होने पर 21 जून को बीएचयू में भर्ती कराया गया था। यह व्यक्ति मधुमेह का रोगी था और पिछले दस वर्षों से नियमित तौर पर शुगर की दवा खा रहे थे। 21 जून को ही उसका सैंपल लिया गया, जिसका रिजल्ट 22 जून को पॉजिटिव आया। बीएचयू में ही इलाज के दौरान मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई।

14 मरीज हुए स्वस्थ, मिली छुट्टी

बीएचयू में भर्ती एक, आयुर्वेद मेडिकल कालेज में भर्ती छह व ईएसआइसी में भर्ती सात कोरोना पॉजिटिव मरीज का फालोअप सैंपल परिणाम निगेटिव आने पर स्वस्थ घोषित करते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 525 हो गई है। एक्टिव मरीज 198 हैं, जबकि 307 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार को 467 सैंपल लिए गए हैं। जिले में अब तक 12269 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 11609 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। 660 सैंपल का परिणाम आना बाकी है। प्राप्त परिणामों में 11084 परिणाम निगेटिव व 525 परिणाम पॉजिटिव हैं।

chat bot
आपका साथी