Coronavirus Varanasi City News Update : 56.66 फीसद मरीज हो गए ठीक, 132 रेड जोन

वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्या चार जुलाई को बढ़कर 600 हो गई है। इनमें से 340 मरीज (56.66 फीसद) स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को जा चुके है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 07:40 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 02:19 PM (IST)
Coronavirus Varanasi City News Update : 56.66 फीसद मरीज हो गए ठीक, 132 रेड जोन
Coronavirus Varanasi City News Update : 56.66 फीसद मरीज हो गए ठीक, 132 रेड जोन

वाराणसी, जेएनएन। Coronavirus Varanasi City News Update बीएचयू लैब से मिले 220 जांच परिणाम में से शनिवार को 24 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, वहीं एक की मौत हो गई। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या चार जुलाई को बढ़कर 600 हो गई है। इनमें से 340 मरीज (56.66 फीसद) स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को जा चुके हैं। वहीं अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि जिले में सक्रिया मरीजों की कुल संख्या 238 है।

शुक्रवार की शाम से लेकर शनिवार दोपहर तक बीएचयू लैब से प्राप्त 94 रिपोर्ट में से आठ व शाम तक प्राप्त 126 रिपोर्ट में से 16 कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं चौक थाना क्षेत्र के दालमंडी निवासिनी 60 वर्षीय महिला की बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका महिला शुगर एवं श्वांस रोग से पीडि़त थी। 24 कोरोना पॉजिटिव में से पहली 42 वर्षीय महिला व दूसरा 47 वर्षीय पुरुष डुमराव बाग कॉलोनी-अस्सी के रहने वाले थे। तीसरी 22 वर्षीय महिला पानी की टंकी के नजदीक रश्मि नगर थाना लंका, चौथा 29 वर्षीय पुरुष गणपति अपार्टमेंट थाना लंका, पांचवां 26 वर्षीय पुरुष जगतगंज थाना चेतगंज, छठवीं 27 वर्षीय महिला ट्रामा सेंटर नर्सिंग हॉस्टल बीएचयू, सातवीं 26 वर्षीय महिला विजया नगर कॉलोनी-भेलूपुर, आठवां 34 वर्षीय पुरुष टेढ़ी नीम थाना दशाश्वमेध, नौवां 29 वर्षीय पुरुष परमहंस आश्रम भगवानपुर, 10वां 50 वर्षीय पुरुष ग्राम रमना थाना लंका, 11वां 21 वर्षीय पुरुष एवं 12वां 62 वर्षीय पुरुष दारानगर थाना जैतपुरा, 13वां 58 वर्षीय पुरुष बाबरिया चेतगनी थाना चेतगंज, 14वीं 58 वर्षीय महिला अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी विद्यापीठ गेट नंबर 1 के सामने, 15वीं 50 वर्षीय महिला, 16वां 18 वर्षीय पुरुष एवं 17वां 45 वर्षीय पुरुष किरहिया थाना भेलूपुर, 18वां 39 वर्षीय पुरुष बालाजी नगर ट्रामा सेंटर के पास थाना लंका, 19वां 46 वर्षीय पुरुष डीरेका कॉलोनी ककरमत्ता, 20वां 61 वर्षीय पुरुष ब्रह्मानंद कॉलोनी दुर्गाकुंड, 21वीं 58 वर्षीय महिला सुंदरपुर एसबीआई एटीएम के पास थाना लंका, 22वां 38 वर्षीय पुरुष सिद्धार्थ संतुष्टि अपार्टमेंट गणेश धाम कॉलोनी थाना लंका, 23वां 25 वर्षीय पुरुष ट्रामा सेंटर बीएचयू थाना लंका तथा 24वां 25 वर्षीय पुरुष सुश्रुत मेडिकल हास्टल ट्रामा सेंटर बीएचयू का है। जैतपुरा थाना  क्षेत्र की 11वीं, 12वां व 15वीं एवं भेलूपुर थाना क्षेत्र का 16वां व 17वां मरीज कांटैक्ट ट्रेसिंग से संक्रमित पाए गए है। वहीं शेष संक्रमित मरीजों की कोई कांट्रैक्ट हिस्ट्री सामने नहीं आई है। वहीं चार जुलाई की रिपोर्ट में पांच मरीजों को निगेटिव पाए जाने पर स्वस्थ घोषित करते हुए अस्पतल से छुट्टी दे दी गई।

कोरोना मरीजों की संख्या 600

वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 600 है। जबकि 340 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 238 है तथा 22 की मृत्यु हो चुकी है।

290 हॉटस्पॉट में से 132 रेड जोन

आज हनुमान मंदिर बजरडीहा, गौतम नगर सुसुवाही, अनिता राय लाज परिसाडिया के पीछे छित्तूपुर, कायस्थान पिंडरा, मिश्रा लाज के पास, डुमराव बाग कॉलोनी लंका, आनंद सिंह संत निवास पानी टंकी के पास रश्मि नगर, गंगापति अपार्टमेंट लंका, विजय नगर कॉलोनी भेलूपुर, टेढ़ी नीम दशाश्वमेध, परमहंस आश्रम भगवान दास लंका, रमना लंका, अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी विद्यापीठ गेट-1, किरहिया खोजवां, रामा चाइल्ड केयर सेंटर बालाजी नगर लंका, डीएलडब्लू कॉलोनी ककरमत्ता, ब्रह्मानंद कॉलोनी दुर्गाकुंड, एसबीआइ एटीएम के पास सुंदरपुर तथा सिद्धार्थ संतुष्टि अपार्टमेंट गणेश धाम कॉलोनी लंका सहित 19 नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं। इस प्रकार कुल 290 हॉटस्पॉट में से 132 रेड जोन, 25 ऑरेंज जोन, 133 ग्रीन जोन तथा 157 एक्टिंव हॉटस्पॉट है।

chat bot
आपका साथी