Live Coronavirus Varanasi City News Update : जिले में 85 नये कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले

जिले में मंगलवार की शाम से बुधवार को दोपहर तक बीएचयू लैब से प्राप्त 985 रिपोर्ट में से 85 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:19 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 01:25 PM (IST)
Live Coronavirus Varanasi City News Update : जिले में 85 नये कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले
Live Coronavirus Varanasi City News Update : जिले में 85 नये कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले

वाराणसी, जेएनएन। जिले में मंगलवार की शाम से बुधवार को दोपहर तक बीएचयू लैब से प्राप्त 985 रिपोर्ट में से 85 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3410 हो गया है। जबकि 1835 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1506 है। जबकि 69 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है। 

वहीं इससे पूर्व बीएचयू लैब से मंगलवार को प्राप्त कुल 961 जांच रिपोर्ट में 93 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। होम आइसोलेशन के 88 मरीजों सहित कोविड अस्पताल में इलाज करा रहे 47 समेत कुल 135 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हेंं स्वस्थ घोषित करते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं इलाज के दौरान तीन मरीज ने दम तोड़ दिया। इस तरह जिले में अब तक कुल 69 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

सोमवार की शाम से मंगलवार पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 105 रिपोर्ट में से 20 व शाम तक मिले 856 रिपोर्ट में से 73 सहित कुल 93 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। वहीं लक्ष्मी नगर थाना लक्सा निवासी 65 वर्षीय पुरुष व मनोहरपुरी कॉलोनी लेन नंबर-2 निवासी 40 वर्षीय पुरुष की बीएचयू में एवं ककरमत्ता कैंट निवासी 57 वर्षीय पुरुष की अपेक्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3325 हो गई है। जबकि अब तक होम आइसोलेशन में रह रहे 565 तथा अस्पतालों में इलाज कराकर 1270 सहित कुल 1835 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में संक्रिय मरीजों की संख्या 1421 है। 

chat bot
आपका साथी