Coronavirus Varanasi City News Update : 38 नए पॉजिटिव, संक्रमितों में सुसुवाही के तीन मासूमों सहित पांच बच्चे शामिल

वाराणसी बीएचयू लैब से प्राप्त 361 सैंपलों के परिणाम में से शनिवार को 38 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें से 14 कांटैक्ट ट्रेसिंग में संक्रमित पाए गए हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:10 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 12:54 PM (IST)
Coronavirus Varanasi City News Update : 38 नए पॉजिटिव, संक्रमितों में सुसुवाही के तीन मासूमों सहित पांच बच्चे शामिल
Coronavirus Varanasi City News Update : 38 नए पॉजिटिव, संक्रमितों में सुसुवाही के तीन मासूमों सहित पांच बच्चे शामिल

वाराणसी, जेएनएन। बीएचयू लैब से प्राप्त 361 सैंपलों के परिणाम में से शनिवार को 38 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें से 14 कांटैक्ट ट्रेसिंग में संक्रमित पाए गए हैं। पहले से इलाज करा रहे तीन मरीजों के सैंपल निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित करते हुए घर भेज दिया गया। वहीं जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर अब 798 तक पहुंच गई है। हालांकि 435 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 337 है, जबकि कोरोना के कारण अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है।

तीन कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित करते हुए छुट्टी दे दी गई

शुक्रवार की शाम से शनिवार दोपहर तक बीएचयू लैब से प्राप्त 20 रिपोर्ट में से नौ व शाम तक मिले 341 रिपोर्ट में से कुल 29 नए कोरोना मरीज मिले। वहीं बीएचयू में इलाज करा रहे दो एवं संस्कृत विश्वविद्यालय के पुराना आयुर्वेद अस्पताल में इलाज करा रहे एक सहित कुल तीन कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित करते हुए छुट्टी दे दी गई। नए मरीज अगस्त कुंडा, तारकेश्वर नगर पश्चिम तारकेश्वर मंदिर के पीछे, विभूति पैराडाइज अमर नगर कॉलोनी, दालमंडी (नई सड़क), सिंह हॉस्पिटल (नवापुरा मलदहिया), लहंगपूरा कालीमहाल, संकट मोचन मंदिर के पास नरिया, नायक चौखंबा, तुलसीपुर, सिद्धार्थ बिहार अपार्टमेंट बिरदोपुर, विजय ब्वायज हॉस्टल सामने घाट व भूतेश्वर क्षेत्र से मिले हैं। इन 12 क्षेत्रों को नया हॉटस्पाट बनाया जाएगा। संक्रमितों में गौतम नगर लेन नंबर-4, सुसुवाही के क्रमश: नौ माह, एक वर्ष व आठ वर्ष के बच्चों सहित गुजराती गली-सोनिया की 13 वर्षीय बालिका व यहीं का एक बच्चा भी शामिल है। नए कोरोना पॉजिटिव में से 14 कांटैक्ट ट्रेसिंग में संक्रमित पाए गए हैं, जबकि शेष की कांट्रैक्ट हिस्ट्री सामने नहीं आई है। अब तक कुल 383 हॉटस्पॉट में से 193 रेड जोन में है, जबकि 46 ऑरेंज जोन व 144 ग्रीन जोन में हैं। वहीं वर्तमान में सक्रिय हॉटस्पाट की संख्या 239 है।

chat bot
आपका साथी