Coronavirus Varanasi City News Update : 38 नए मरीज मिले, जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 723

Coronavirus Varanasi City News Update 299 नमूनों की कोरोना जांच में 38 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 26 क्षेत्र नए हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 12:40 PM (IST)
Coronavirus Varanasi City News Update : 38 नए मरीज मिले, जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 723
Coronavirus Varanasi City News Update : 38 नए मरीज मिले, जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 723

वाराणसी, जेएनएन। Coronavirus Varanasi City News Update बीएचयू लैब से गुरुवार को 299 नमूनों की कोरोना जांच में 38 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें पहले से इलाज करा रहे 25 मरीजों के सैंपल निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित करते हुए घर भेज दिया गया। इस तरह जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर अब 723 तक पहुंच गई। वहीं 422 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घरों को जा चुके हैं। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 276 है जबकि 25 मौत हो चुकी है। 26 क्षेत्र नए हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे। अब तक कुल 356 हॉटस्पॉट में से 179 रेड जोन में है। जबकि 40 ऑरेंज जोन व 137 ग्रीन जोन में है। वर्तमान में जिले में कुल 219 एक्टिव हॉटस्पॉट है।

बुधवार की शाम से गुरुवार सुबह तक बीएचयू लैब से मिली 16 रिपोर्ट व शाम तक 283 जांच रिपोर्ट के परिणाम प्राप्त हुए। इसमें क्रमश: सात व 31 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। संक्रमित मरीजों में आठ कांटैक्ट ट्रेसिंग में संक्रमित हैं जबकि शेष की कांटैक्ट हिस्ट्री नहीं मिली है। पहले से इलाज करा रहे 25 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित करते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

जनपद में बनेंगे 26 नए हॉट स्पाट, 179 रेडजोन

पिछले 24 घंटे में मिले नए कोरोना मरीज दानगंज, चौखंभा, चौक, गोला दीनानाथ, हीरामनपुर (सारनाथ), मानसरोवर (पांडेय हवेली), इंद्रपुर (शिवपुर), महमूरगंज, गणेश महल (जंगमबाड़ी), खोजवां बाजार , झोपड़पट्टी खरबूजा शहीद (नदेसर), नारायणपुर (डाफी), शिवपुरवा (महमूरगंज), छतरी मानपुर (कछवा), जवाहर नगर एक्सटेंशन (गुरुधाम चौराहा), शिवपुरी कालोनी (सुसुवाही), सदलपुर (बछाव), आश्रय डिपार्टमेंट कृष्णा नगर (महमूरगंज), अमलतास अपार्टमेंट (रथयात्रा), बड़ी पियरी, बालाजी एक्सटेंशन (लंका), कैवल्य धाम कॉलोनी (भेलूपुर), मंगलपुर (लोहता), डुमराव बाग कालोनी (अस्सी), राम कालोनी (डाफी), इंटरनेशनल छात्रावास-बीएचयू, तेलियाना-चेतगंज, बाईपास चौराहा नारायणपुर-डाफी, मछोदरी, मछरहट्टा -रामनगर, औरंगाबाद व बाबा भोलेनाथ कालोनी-लोहता से हैं। ये 26 क्षेत्र नए हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे। अब तक कुल 356 हॉटस्पॉट में से 179 रेड जोन में है। जबकि 40 ऑरेंज जोन व 137 ग्रीन जोन में है। वर्तमान में जिले में कुल 219 एक्टिव हॉटस्पॉट है।

chat bot
आपका साथी