Coronavirus Varanasi City News Update : 127 नए कोरोना पॉजिटिव, 1562 एक्टिव केस

बीएचयू लैब से बुधवार को प्राप्त रिकार्ड रिपोर्ट में कुल 127 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिले में अब तक कुल 91 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्‍या 1562 है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:10 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 07:42 PM (IST)
Coronavirus Varanasi City News Update : 127 नए कोरोना पॉजिटिव, 1562 एक्टिव केस
Coronavirus Varanasi City News Update : 127 नए कोरोना पॉजिटिव, 1562 एक्टिव केस

वाराणसी, जेएनएन। बीएचयू लैब से बुधवार को प्राप्त रिकार्ड रिपोर्ट में कुल 127 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।  जिले में अब तक कुल 91 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्‍या 1562 है। इस बीच तेजी से फैल रहे संक्रमण के बीच जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सीएचसी व पीएचसी पर सैंपलिंग दर बढ़ाने का निर्देश दिया है। वहीं सर्विलांस टीम बढ़ाकर संदिग्ध मरीजों की पहचान व उनकी जांच सुनिश्चित कराई जा रही है। सोमवार को 2053 जांच रिपोर्ट में से 7.84 फीसद संक्रमित मिले थे तो वहीं दूसरे दिन 3354 में से 4.77 फीसद नए कोरोना पॉजिटिव मिले। संक्रमण की दर लगातार दूसरे दिन कम होना प्रशासन के लिए थोड़ा राहत भरा रहा। जिले में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4876 हो गई है। वहीं इनमें से 3191 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। जबकि बीएचयू लेवल-थ्री हॉस्पिटल में विनायका निवासी 54 वर्षीय पुरुष व इंदिरानगर चितईपुर निवासिनी 60 वर्षीय महिला एवं डीडीयू में बड़ी गैबी निवासी 65 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में अब कुल 1597 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। अब तक कुल 63163 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें से 4876 पॉजिटिव व 58287 निगेटिव रहे। वहीं 6979 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

48 घंटे में लैब तक नहीं पहुंचा सैंपल होगा 'नहीं मिला'

कोरोना जांच के सैंपल कई दिनों पेंडिंग रहने पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने अन्य लैब के साथ ही बीएचयू के लैब के अधिकारियों से भी पूछताछ की है। इस पर सफाई दी गई है कि जिलों से सैंपल बाद में भेजे जाते हैं जबकि कन्साइमेंट पहले ही जारी कर दिया जाता है। यही वजह है कई दिनों तक पेंङ्क्षडग दिखाता है। चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू स्थित वीआरडीएल के को-पीआई प्रो. पद्योत प्रकाश ने बताया कि इसे लेकर मंत्रालय को सुझाव दिया गया है कि अगर 48 घंटे के अंदर सैंपल लैब के पास नहीं आता है तो उस कन्साइमेंट को 'नहीं मिला' मान लिया जाएगा। इसे लेकर जल्द ही सभी जिलों के सीएमओ को पत्र लिखा जाएगा कि पहले मरीज का सैंपल लेने के बार फार्म भरे फिर कन्साइमेंट जारी करें। साथ ही प्रो. प्रकाश ने लैब एवं सैंपल कलेक्शन आदि से जुड़े सभी कर्मचारियों को इसके लिए और अधिक प्रशिक्षण देने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी