Coronavirus Varanasi City News Update 21 नए संक्रमित मरीज मिले, एक की हुई मौत

Coronavirus Varanasi City News Update 21 नए संक्रमित मरीज मिले एक की हुई मौतगुरुवार को 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। एक व्‍यक्ति की मौत हो गर्इ है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 09:36 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 12:56 AM (IST)
Coronavirus Varanasi City News Update 21 नए संक्रमित मरीज मिले, एक की हुई मौत
Coronavirus Varanasi City News Update 21 नए संक्रमित मरीज मिले, एक की हुई मौत

वाराणसी, जेएनएन। Coronavirus Varanasi City News Update गुरुवार को 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जबकि 10 मरीजों को ठीक होने के पश्चात उन्हें डिस्चार्ज किया गया। ग्वाल दास साहू लेन निवासी एक पुरुष मरीज की अस्पताल में मौत हो गई। अब तक 21 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 546 हैं जबकि 317 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 208 है। 260 हॉटस्पॉट की संख्‍या है।

जिसमें पहली 24 वर्षीय महिला बनकटी हनुमान मंदिर लक्सा थाना लक्सा, दूसरा 33 वर्षीय मिसिर पोखरा थाना लक्सा, तीसरी 24 वर्षीय महिला हनुमानपुर थाना भेलूपुर, चौथी 25 वर्षीय महिला किरहिया खोजवा थाना भेलूपुर यह सभी कांट्रैक्ट ट्रैसिंग में संक्रमित पाए गए हैं। जबकि पांचवां 42 वर्षीय पुरुष महावीर नगर पुलिस चौकी अर्दली बाजार, छठा 62 वर्षीय पुरुष मिसिर पोखरा थाना लक्सा, रामापुरा 25 वर्षीय महिला महिला थाना लक्सा, आठवां 19 वर्षीय पुरुष नई बस्ती पांडेयपुर थाना कैंट, नोवी 42 वर्षीय महिला शीलनगर महमूरगंज थाना सिगरा, दसवीं 17 वर्षीय महिला लक्ष्मीकुंड लक्सा रोड थाना लक्सा तथा ग्यारहवां 65 वर्षीय पुरुष ग्वाल दास साहू लेन बुलानाला थाना कोतवाली का निवासी है। गौरतलब है कि इसमें नौवें में मरीज को छोड़कर 5,6, 7, 8, 10 व 11 वे मरीज की कोई कांट्रैक्ट हिस्ट्री सामने नहीं आयी है। जबकि 65 वर्षीय एक पुरुष जो ग्वाल दास साहू लेन का निवासी है, की आज अस्पताल में मृत्यु हो गयी।

जबकि आज गुरुवार को दोपहर से सायं तक बीएचयू लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 10 नए संक्रमित कोरोना मरीज मिले। जिसमें पहला 26 वर्षीय पुरुष मां गायत्री नगर कॉलोनी थाना मंडुवाडीह, दूसरा 50 वर्षीय पुरुष गोविंद नगर शिवपुरवा थाना सिगरा, तीसरी 30 वर्षीय महिला शक्ति शिखा अपार्टमेंट थाना सिगरा, चौथा 29 वर्षीय पुरुष बीएचयू कैंपस के बगल थाना लंका, पांचवां 52 वर्षीय पुरुष गंगा प्रदूषण मार्ग थाना लंका, छठा 29 वर्षीय पुरुष दानगंज थाना चोलापुर, सातवां 55 वर्षीय पुरुष दानगंज थाना चोलापुर, आठवां 26 वर्षीय महिला दानगंज थाना चोलापुर, नवा 26 वर्षीय पुरुष दानगंज थाना चोलापुर तथा दसवां 19 वर्षीय पुरुष दानगंज थाना चोलापुर के रहने वाले हैं।

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 546, स्वस्थ मरीज 317

इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 546 हैं। जबकि 317 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 208 है। आज एक व्यक्ति की मृत्यु होने के पश्चात जिले में अब तक 21 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

260 हॉटस्पॉट में से 130 ग्रीन जोन

260 हॉटस्पॉट में से 130 ग्रीन जोन, 22 ऑरेंज जोन तथा 108 हॉटस्पॉट अब भी रेड जोन में है। गुरुवार को 314 नये सैंपल लिए गए। इस प्रकार अब तक 12583 सैंपल में से 11819 के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। मोदी जी जिसमें से 11273 की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 546 पॉजिटिव रिपोर्ट मिले। 764 सिंपल का परिणाम आना शेष है।

chat bot
आपका साथी