CoronaVirus In Varanasi : सोमवार की सुबह 1023 नए संक्रमित मरीज सामने आए, मृतकों का आंकड़ा 500 के करीब

वाराणसी जिले में सोमवार की सुबह 1023 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जबकि अब तक 39597 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। वहीं 57949 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस दौरान अब तक 499 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 12:01 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 06:11 PM (IST)
CoronaVirus In Varanasi : सोमवार की सुबह 1023 नए संक्रमित मरीज सामने आए, मृतकों का आंकड़ा 500 के करीब
वाराणसी जिले में सोमवार की सुबह 1023 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

वाराणसी, जेएनएन। जिले में सोमवार की सुबह 1023 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जबकि अब तक 39597 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। वहीं 57949 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस दौरान अब तक 499 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं। जिले में 17853 संक्रमित मामले इस समय मौजूद हैंं। सोमवार की सुबह 11 बजे तक 2272 सैंपल के सापेक्ष परिणाम जारी किए गए हैं। वहीं 5386 सैंपल का परिणाम आना बाकी है। वहीं दो दिनों के लॉकडाउन के बाद सुबह बाजार खुले तो लोग सतर्क नजर आए। इस लिहाज से अप्रैल माह का आखिरी सप्‍ताह कोरोना के खिलफ लड़ाई में काफी निर्णायक होगा। 

कोरोना वायरस संक्रमण की गति कुछ कम होने के बाद सोमवार को दोबारा तेजी देखी गई। सोमवार की सुबह 11 बजे के परिणाम में लगभग पचास फीसद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस लिहाज से कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है। हालांकि रिकवरी रेट बेहतर होने की वजह से इन दिनों रोज संक्रमण के सापेक्ष लोग उसी अनुपात में ठीक भी हो रहे हैं। इसकी वजह से 17-18 हजार संक्रमण की स्थिति जिले में लगातार कुछ दिनों से बनी हुई है। उम्‍मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में ठीक होने वाले मामलों में इजाफा होने की वजह से संक्रमण की दर में भी कमी आएगी। वहीं जांच में पेंडिंग रिपोर्ट में भी काफी कमी आने की वजह से रिपोर्ट अब तेजी से आ रही है।   

मृतकों की संख्‍या 500 के करीब

जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से सोमवार की सुबह 499 लोग दम तोड़ चुके थे। इस लिहाज से आधिकारिक तौर पर कोरोना वायरस की वजह से सोमवार को 500 का आंकड़ा भी पार हो सकता है। हालांकि, जिले में चालीस हजार के करीब लोग अब तक बीमारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। 

chat bot
आपका साथी