नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी पहुंचे बजरडीहा व बीएचयू ट्रामा सेंटर, मृतक के परिवार वालों व घायलों से की मुलाकात

पुलिस लाठीचार्ज में घायलों व मृतकों के परिवारीजन से मिलने के लिए रविवार को सपा का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का आगमन हुआ।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 29 Dec 2019 03:51 PM (IST) Updated:Sun, 29 Dec 2019 08:31 PM (IST)
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी पहुंचे बजरडीहा व बीएचयू ट्रामा सेंटर, मृतक के परिवार वालों व घायलों से की मुलाकात
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी पहुंचे बजरडीहा व बीएचयू ट्रामा सेंटर, मृतक के परिवार वालों व घायलों से की मुलाकात

वाराणसी, जेएनएन। सीएए व एनआरसी को लेकर पिछले दिनों विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में घायलों व मृतकों के परिवारीजन से मिलने के लिए रविवार को सपा का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का आगमन हुआ। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल पीडि़तों के घर व अस्पताल भी गए। महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल के अनुसार प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक बब्बन सिंह चौहान, चंदौली के विधायक प्रभुनाथ यादव, आजमगढ़ विधायक नफीस अहमद, भदोही के पूर्व विधायक जाहिद बेग शामिल हैैं।

रामगोविंद चौधरी ने इस दौरान बजरडीहा व बीएचयू ट्रामा सेंटर गए।19 दिसबंर को जुमे की नमाज के बाद भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा मेें हिंसक प्रदर्शन के दौरान एक बालक की मौत हो गई थी। रामगोविंद चौधरी ने बजरडीहा स्थित मृत बालक के परिवार वालों से मिलकर उनकों सांत्‍वना दी। उन्‍होंने घायलों का हालचाल लेते हुए सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान विवाद की भी जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी