शिवपुर क्षेत्र के परमानंदपुर इलाके में शिक्षक के घर लाखों की चोरी, परिजन घर में सोए रहे

चोरों ने शुक्रवार रात एक शिक्षक के मकान को निशाना बना लिया। नकदी जेवरात समेत लाखों की संपत्ति समेट ले गए। इससे पूर्व डॉक्टर के घर हुई चोरी का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है।

By Vandana SinghEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 12:34 PM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 12:34 PM (IST)
शिवपुर क्षेत्र के परमानंदपुर इलाके में शिक्षक के घर लाखों की चोरी, परिजन घर में सोए रहे
शिवपुर क्षेत्र के परमानंदपुर इलाके में शिक्षक के घर लाखों की चोरी, परिजन घर में सोए रहे

वाराणसी, जेएनएन। चोरों ने शुक्रवार रात एक शिक्षक के मकान को निशाना बना लिया। नकदी, जेवरात समेत लाखों की संपत्ति समेट ले गए। इससे पूर्व डॉक्टर के घर हुई चोरी का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। शिवपुर पुलिस रिपोर्ट दर्ज चोरों का सुराग लगाने में जुट गई है।

परमानंदपुर निवासी रमेश श्रीवास्तव भोपापुर के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। परिवार के लोग रोजाना की भांति रात में भोजन के बाद सोने चले गए। रात में किसी समय चोर उनके घर में घुस आए और दो कमरों का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। सुबह जाग होने महिलाओं को चोरों की करतूत की भनक लगी तो परेशान हो उठीं। दरअसल, कमरों में सुसज्जित रखे गए सामान बिखरे पड़े थे। आलमारी में रखे जेवरात एवं नकदी ढूंढे गए तो सोने का दो कड़ा, एक मांग टीका, एक नथिया, एक चेन, दो सेट कान का झुमका, चार अंगूठी, एक मंगलसूत्र एवं 45 हजार रुपये नदारद थे। रमेश के पिता जीत श्रीवास्तव ने आशंका जताई कि चोर रात में साढ़े 12 बजे से तड़के चार बजे के बीच हुई होगी। बोले कि चोर ग्राउंड फ्लोर एवं छत के दो अलग-अलक दो कमरों को निशाना बनाया। पुलिस मुआयने को मौके पर पहुंची थी।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी