परंपराओं के निर्वाह के लिए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के महंत कुलपति तिवारी आमरण अनशन पर बैठे

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर महंत डॉ कुलपति तिवारी सपत्नी आज सुबह 9 बजे से अन्न जल त्याग कर बाबा के चल प्रतिमाओं वापस लेने को लेकर अनशन की शुरुआत कर दिए है। महंत ने बताया की इसकी सूचना जिला प्रशासन सहित प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तक को दे दिया गया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 03:08 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 03:08 PM (IST)
परंपराओं के निर्वाह के लिए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के महंत कुलपति तिवारी आमरण अनशन पर बैठे
विश्वनाथ मंदिर महंत डॉ कुलपति तिवारी बाबा के चल प्रतिमाओं वापस लेने को लेकर अनशन की शुरुआत कर दिए है।

वाराणसी, जेएनएन। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर महंत डॉ कुलपति तिवारी सपत्नी आज सुबह 9 बजे से अन्न जल त्याग कर बाबा के चल प्रतिमाओं वापस लेने को लेकर अनशन की शुरुआत कर दिए है। महंत कुलपति तिवारी ने बताया की इसकी सूचना जिला प्रशासन सहित प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तक को दे दिया गया है। मन्दिर से जुड़ी परम्परा 350 वर्षों से निर्वाह हो रही है आगे भी यथावत जारी रखने के लिये प्रशासन के द्वारा किया गया अन्याय मान्य नहीं होगा । महंत जी ने यह भी कहा कि कॉरिडोर में भवन गिरने के बाद से ही चल प्रतिमा को लेकर प्रशासन अलग  रोड़ा डाल दिया है । बाबा से जुड़ी परम्पराओं को खत्म करने को उतारू है। बाबा की परम्पराओं को जारी रखने के लिए हमें विग्रह वापस करें नहीं तो यह अनशन जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी