जानिए वाराणसी में बिल्ली के बाद अब बंदर कैसे किया उपभोक्ताओं को परेशान, गुल कर दी बिजली

कुछ दिन पहले जहां बिल्ली ने ट्रांसफार्मर पर कूद कर बिजली गायब कर दी थी उसी स्थान पर सोमवार की शाम को बंदर ने बिजली गुल कर दी। इसके कारण लोगों को उसम भरी गर्मी में परेशान होना पड़ा। इससे पहले दिन में भी कई बार बिजली गायब हुई थी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 06:50 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 06:50 PM (IST)
जानिए वाराणसी में बिल्ली के बाद अब बंदर कैसे किया उपभोक्ताओं को परेशान, गुल कर दी बिजली
सोमवार की शाम ट्रांसफार्मर पर कूद कर बंदर ने बिजली गुल कर दी।

वाराणसी, जेएनएन। कुछ दिन पहले जहां बिल्ली ने ट्रांसफार्मर पर कूद कर बिजली गायब कर दी थी उसी स्थान पर सोमवार की शाम को बंदर ने बिजली गुल कर दी। इसके कारण लोगों को उसम भरी गर्मी में परेशान होना पड़ा। इससे पहले दिन में भी कई बार बिजली गायब हुई थी। बिजली की इस आवाजाही से उपभोक्ता परेशान होने लगे हैं।

25 अप्रैल को सुबह-सुबह ही छित्तूपुर स्थित चौरामाता मंदिर के पास लगे एक ट्रांसफार्मर पर बिल्ली कूंद गई थी। इसके कारण शार्ट सर्किट होने से जंफर उड़ गया। इससे कई कालोनियों की बत्ती गुल हो गई। हालांकि सूचना पाकर बिजली कर्मी वहां पहुंच तो गए थे लेकिन इस बीच करीब एक घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। कारण को जंफर व तार को दुरुस्त करने में इतना समय लग गया था।

इसके एक दिन पहले भी यहां पर आपूर्ति बाधित हुई थी। करीब एक सप्ताह बाद फिर से सोमवार को कई बार यहां पर आपूर्ति बाधित हुई। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे भी बिजली चली गई थी। इस दौरान भी लगभग आधे घंटे तक आपूर्ति बाधित हुई। अब शाम को करीब साढ़े चार बजे के बाद भी बत्ती गुल हो गई। 33 केवी विद्युत उपकेंद्र विद्यापीठ के कर्मचारियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर बंदर कूंद गया था। इसके कारण ट्रांफार्मर में आग लग गई। इसके कारण चंदुआ, छित्तूपुर, हबीबपुरा, टेलीफोन कालोनी, सरस्वती नगर, चौरामाता मंदिर आदि क्षेत्रों की आपूर्ति ठप हो गई। शाम होने के कारण लोगों को पानी के लिए भी परेशान होना पड़ा।

chat bot
आपका साथी