शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 18 अक्‍टूबर 2019 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन

एक खबर में जानिए कि आपके शहर ए बनारस में 18 अक्‍टूबर 2019 शुक्रवार को कब कहां और क्‍या होने जा रहे हैं प्रमुख आयोजन।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 07:41 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 07:41 AM (IST)
शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 18 अक्‍टूबर 2019 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन
शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 18 अक्‍टूबर 2019 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन

वाराणसी, जेएनएन। एक खबर में जानिए कि आपके शहर ए बनारस में 18 अक्‍टूबर 2019, शुक्रवार को कब, कहां और क्‍या होने जा रहे हैं प्रमुख आयोजन। 

मुख्‍य सचिव काशी में : प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी सुबह दस बजे श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे। मुख्य सचिव कारिडोर के निरीक्षण पश्चात कमिश्नरी में आयोजित रबी गोष्टी में प्रतिभाग करने के लिए जाते समय रास्ते में किसी निर्माण परियोजना का औचक निरीक्षण करेंगे, तत्पश्चात कमिश्नरी में आयोजित रवि गोष्ठी की अध्यक्षता भी करेंगे।

पैदल मार्च : उप्र होमगार्डस अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन की ओर से पैदल मार्च शास्त्री घाट वरुणा ब्रिज से सुबह 9 बजे। 

संगोष्ठी : गुप्तवंशैक-वीर: स्कंदगुप्त विक्रमादित्य का ऐतिहासिक पुन:स्मरण एवं भारत राष्ट्र का राजनीतिक भविष्य विषयक संगोष्ठी, स्वतंत्रता भवन सभागार में सुबह 10 बजे। 

क्रिकेट प्रतियोगिता : जय नारायण इंटर कालेज, रेवड़ी तालाब में क्रिकेट प्रतियोगिता सुबह 10 बजे। 

गांधी संकल्प यात्रा : भारतीय जनता पार्टी, लोकसभा वाराणसी की ओर से गांधी संकल्प यात्रा शैलपुत्री मंदिर, अलईपुर से सुबह 10 बजे।

गोष्ठी : कृषि उत्पादन आयुक्त वाराणसी मंडल द्वारा गोष्ठी कार्यालय परिसर स्थित आडिटोरियम, कमिश्नरी सभागार में सुबह 10.30 बजे।

शिविर : काशी विद्यापीठ ब्लाक मुख्यालय पर श्रमिक पंजीकरण शिविर सुबह 11 बजे।

टेक्निकल फेस्टिवल : स्मिथ स्कूल में टेक्निकल फेस्टिवल सिगरा स्थित स्कूल परिसर में सुबह 11 बजे। 

वितरण : प्राथमिक विद्यालय भिटारी में बच्चों में लोअर का वितरण दोपहर 12 बजे।

हॉकी प्रतियोगिता : हॉकी प्रतियोगिता एमपीथियेटर ग्राउंड, बीएचयू में दोपहर बाद 2 बजे। 

फुटबाल : मंडलीय फुटबाल का फाइनल सिगरा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे।

उद्घाटन : आइआइटी-बीएचयू के वार्षिक खेल उत्सव स्पद्र्धा-2019 का उद्घाटन, जिमखाना ग्राउंड में शाम 4.30 बजे। 

रामकथा : प्राचीन हनुमान मंदिर, गोला गांव चोलापुर में रामकथा शाम 5 बजे।

डांडिया रास : रायल क्लब की ओर से रायल जलसा डांडिया रास का आयोजन, छावनी क्षेत्र स्थित होटल रेडिसन में शाम 5 बजे। 

सीरत कांफ्रेंस : जमीअत उलमा ए बनारस की ओर से सीरत कांफ्रेंस, पुरानापुल स्थित बड़ी ईदगाह में शाम 6 बजे। 

कस्टमर मीट : इऑन एक्सचेंज की ओर से कस्टमर मीटर होटल ङ्क्षहदुस्तान, मलदहिया में शाम 6 बजे। 

प्रेसवार्ता : डीएसपी म्यूचुअल फंड की ओर से प्रेसवार्ता होटल अमाया, छावनी क्षेत्र में दोपहर 12 बजे। 

chat bot
आपका साथी