शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 6 दिसंबर 2019 को क्‍या-क्‍या हो रहे खास आयोजन

एक ही खबर में जानिए कि आपके शहर ए बनारस में 6 दिसंबर 2019 शुक्रवार को कब कहां और क्या होने जा रहा है प्रमुख आयोजन।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 10:28 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 10:28 AM (IST)
शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 6 दिसंबर 2019 को क्‍या-क्‍या हो रहे खास आयोजन
शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 6 दिसंबर 2019 को क्‍या-क्‍या हो रहे खास आयोजन

वाराणसी, जेएनएन। एक ही खबर में जानिए कि आपके शहर ए बनारस में 6 दिसंबर 2019, शुक्रवार को कब, कहां और क्या होने जा रहा है प्रमुख आयोजन।

बैटमिंटन : बैटमिंटन चैपिंयनशिप का सेमीफाइनल सनबीम लहरतारा में सुबह 10 बजे।

परिनिर्वाण दिवस : अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन की ओर से

डा.आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस पर संकल्प दिवस का आयोजन डा.आंबेडकर पार्क, कचहरी में सुबह 10 बजे।

व्याख्यान : डा. आंबेडकर्स वीजन ऑन सोशल इन्क्लूजन पर व्याख्यान न्यू पीजी कालेज, बीएचयू के संबोधी सभागार में सुबह 11 बजे।

क्रिकेट मैच : क्रिकेट मैच का सेमीफाइनल जयनारायण इंटर कालेज, रेवड़ी तालाब में सुबह 11 बजे।

महायज्ञ : शैवसेना द्वारा महायज्ञ महावीर मंदिर व्यायामशाला कार्यालय में दोपहर 12 बजे।

पुस्तक विमोचन : सामाजिक विज्ञान संकाय, बीएचयू के हरिहरनाथ त्रिपाठी सभागार में पुस्तक विमोचन दोपहर 12 बजे।

प्रदर्शन : प्याज के मूल्य में वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन डा.आंबेडकर पार्क,कचहरी पर दोपहर 1बजे।

महानिर्वाण दिवस : जन कल्याण परिषद की द्वारा डा.भीमराव आंबेडकर महानिर्वाण दिवस का आयोजन

गंगा सभागार, संजय नगर कालोनी, नाटी इमली में दोपहर 12 बजे।

मानव श्रृंखला : आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन की ओर से हैदराबाद दुष्कर्म कांड के विरोध में काली पट्टी बांधकर मानव श्रृंखला जीवन बीमा निगम कार्यालय, भेलूपुर से तीसरे प्रहर 1 बजे।

फुटबॉल : जिला फुटबॉल लीग बेनियाबाग मैदान में तीसरे प्रहर 2 बजे।

हवन पूजन : जन कल्याण परिषद की ओर से अयोध्या कांड की बरसी पर हवन पूजन गंगा सभागार, नाटी इमली में शाम 4 बजे।

लक्ष्य : हैप्पी मॉडल स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक समारोह लक्ष्य नागरी नाटक मंडली प्रेक्षागृह में शाम 4.30 बजे।

परिनिर्वाण दिवस : अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन की ओर से

डा.आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस पर संकल्प दिवस का आयोजन डा.आंबेडकर पार्क, कचहरी में सुबह 10 बजे।

व्याख्यान : डा. आंबेडकर्स वीजन ऑन सोशल इन्क्लूजन पर व्याख्यान न्यू पीजी कालेज, बीएचयू के संबोधी सभागार में सुबह 11 बजे।

chat bot
आपका साथी