शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 23 जनवरी 2020 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन

एक ही खबर में जानिए कि आपके शहर ए बनारस में 23 जनवरी 2020 गुरुवार को कब कहां और क्‍या होने जा रहा है प्रमुख आयोजन।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 08:24 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 08:24 AM (IST)
शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 23 जनवरी 2020 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन
शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 23 जनवरी 2020 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन

वाराणसी, जेएनएन। एक ही खबर में जानिए कि आपके शहर ए बनारस में 23 जनवरी 2020, गुरुवार को कब, कहां और क्‍या होने जा रहा है प्रमुख आयोजन।

हैंडबॉल : काशी विद्यापीठ मैदान में अंतरविश्वविद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 10 बजे। 

यूथ फेस्टिवल : कैंट रेलवे स्टेशन पर खेलो इंडिया यूथ फेस्टिवल 2020 में जीत दिलाने वाले खिलाडिय़ों का स्वागत सुबह 10 बजे। 

नेताजी जयंती : लंका चौराहे पर विजय राजहंस मानव सेवा संस्थान की ओर से नेताजी जयंती सुबह 11 बजेे।

व्याख्यान : काशी विद्यापीठ के  उर्दू विभाग में एक दिवसीय राष्ट्रीय आगा हश्र स्मृति व्याख्यान सुबह 11 बजे।

प्रशिक्षण : बीएचयू स्थित दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग में इनोवेशन इंटरनेशनल फूड्स एंड न्यूट्रस्यूटिकल्स फार मेनेजमेंट आफ क्रोनिक डिसीज विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा दिन सुबह 11 बजे। 

संगोष्ठी : परमानंदपुर स्थित जेएस पब्लिक इंटर कालेज में नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती पर संगोष्ठी दोपहर 12 बजे।

जयंती : सिगरा स्थित गुलाब बाग पार्क में भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी की ओर से नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती दोपहर 12.30 बजे।

मतदाता जागरूकता : डीएवी पीजी कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम दोपहर 12 बजे।

समारोह : सिगरा स्थित आजाद पार्क में अमर शहीद सेवा समिति की ओर से नेताजी की जयंती पर समारोह दोपहर 12 बजे।

संगोष्ठी : बड़ागांव स्थित बलदेव पीजी कालेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, काशी प्रांत की ओर से नेताजी जयंती पर संगोष्ठी दोपहर 12 बजे। 

संगोष्ठी : चांदपुर स्थित श्री खड़ेश्वरी बाबा इंटर कालेज में नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती पर संगोष्ठी दोपहर 1 बजे।

कुश्ती दंगल : चौबेपुर स्थित परानापुर गांव में कुश्ती दंगल दोपहर 2 बजे।

chat bot
आपका साथी