शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 22 अक्‍टूबर 2019 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन

एक खबर में जानिए कि आपके शहर ए बनारस में 22 अक्टूबर 2019 मंगलवार को कब कहां और क्या होना जा रहा है प्रमुख आयोजन।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 07:56 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 07:56 AM (IST)
शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 22 अक्‍टूबर 2019 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन
शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 22 अक्‍टूबर 2019 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन

वाराणसी, जेएनएन। एक खबर में जानिए कि आपके शहर ए बनारस में 22 अक्टूबर 2019, मंगलवार को कब, कहां और क्या होना जा रहा है प्रमुख आयोजन।

अभियान : सत्या फाउंडेशन की ओर से ध्वनि प्रदूषण व पटाखों के खिलाफ अभियान, राजकीय क्वींस इंटर कालेज में सुबह 7 बजे।

प्रतियोगिता : श्री गुरुनानक देव के  प्रकाशोत्सव पर दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुनानक खालसा बालिका इंटर कालेज, गुरुबाग में सुबह 10 बजे।

उद्घाटन : साधना फाउंडेशन की ओर से केंद्रीय कार्यालय वसुधैव कुटुंबकम का उद्घाटन बैंक कालोनी, सिगरा में दोपहर 12 बजे।

प्रदर्शन : मनरेगा में बकाये मजदूरी व राशन कार्ड में हो रही धांधली के खिलाफ पोल खोल अभियान आराजीलाइन व राजातालाब तहसील में दोपहर 1 बजे।

चंडी पाठ : दुर्गा मंदिर, दुर्गाकुंड में चंडी पाठ व शक्ति आराधना दोपहर 2 बजे। 

क्रिकेट : विभूतिनाथ मिश्र मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट आइएसएस जिमखाना ग्राउंड, बीएचयू में दोपहर 2.30 बजे।

मंचन : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आर्ट एंड लॉ फैकल्टी में 'जायज हत्यारे' नाटक का मंचन शाम 6 बजे।

समारोह : सीरत स. कमेटी की ओर से सम्मान समारोह इमाम चौक, नदेसर पर शाम 7 बजे। 

समारोह : मर्चेंट नेवी आफिसर एसोसिएशन की ओर से दीवाली मिलन समारोह, छावनी स्थित होटल रेडिसन में रात 8.30 बजे।

chat bot
आपका साथी