शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 17 नवंबर 2019 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन

एक ही खबर में जानिए कि आपके शहर ए बनारस में 17 नवंबर 2019 रविवार को कब कहां और क्‍या होने जा रहा है प्रमुख आयोजन।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 07:55 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 12:39 PM (IST)
शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 17 नवंबर 2019 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन
शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 17 नवंबर 2019 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन

वाराणसी, जेएनएन। एक ही खबर में जानिए कि आपके शहर ए बनारस में 17 नवंबर 2019, रविवार को कब, कहां और क्‍या होने जा रहा है प्रमुख आयोजन।

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे रविवार को वाराणसी आएंगे। दिल्ली से चलकर वह सुबह 9:40 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह चेतसिंह घाट जाएंगे और अतिरुद्र यज्ञ में भाग लेंगे। वहां से वह सर्किट हाउस आएंगे और विश्राम के बाद दिल्ली रवाना जाएंगे। 

बाल मेला : बीएचयू परिसर स्थित मालवीय शिशु विहार में 'ग्रांड बाल मेला' का आयोजन सुबह 10 बजे। 

स्थापना दिवस : श्री अग्रसेन कन्या पीजी कालेज का स्थापना दिवस समारोह 'सृजन-19' का आयोजन नवीन परिसर परमानंदपुर में सुबह 10 बजे। 

बैठक : संकट मोचन फाउंडेशन की ओर से तुलसी घाट पर बैठक सुबह 11 बजे। 

वर्कशाप : एलआइसी मंडल की ओर से ट्रेड यूनियन वर्कशाप भेलूपुर स्थित एलआइसी कार्यालय में सुबह 11 बजे। 

शिविर : भारतीय वैश्य चेतना महासभा की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन पैगंबरपुर स्थित श्रीराम पीजी कालेज में सुबह 11 बजे। 

उमंग : रोटरी क्लब वाराणसी शिवगंगा की ओर से उमंग बाल मेले का आयोजन नेवादा गौराकलां स्थित सेंट केसी मेमोरियल इंग्लिेश स्कूल में सुबह 11 बजे। 

समारोह : श्रीश्री गीता सोसाइटी की ओर से पाठ्य सामग्री का वितरण समारोह रविदास पार्क, नगवां में दोपहर 12 बजे। 

जशन-ए-उर्दू : विश्व उर्दू दिवस पर 6वां जशन-ए-उर्दू का आयोजन पराड़कर भवन में दोपहर बाद दो बजे। 

दिव्यांग कला संगम : दिव्यांग समन्वय समिति की ओर से दिव्यांग कला संगम 'एक शाम तेरे नामÓ संगीतसंध्या का आयोजन अस्सीघाट स्थित सुबह-ए- बनारस मंच पर शाम चार बजे। 

पुण्यतिथि : भारत एकता जन विकास मिशन की ओर से स्वतंत्रता सेनानी पं. मथुरा तिवारी की पुण्यतिथि सुभाष नगर स्थित तिलक कपूर के आवास शाम चार बजे। 

समारोह : भारत विकास परिषद वाराणसी सिटी की ओर से दीपावली मिलन समारोह दुर्गाकुंड स्थित मनोहर उपवन में शाम छह बजे। 

डांडिया : भारत विकास परिषद शक्ति शाखा की ओर से दीपोत्सव व डांडिया रास का आयोजन मंडुवाडीह स्थित होरीलाल पार्क में शाम सात बजे। 

प्रतियोगिता : मैसोनिक संगठन की ओर से प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में कैंटोमेंट स्थित मैसोनिक लाज में शाम 7.30 बजे। 

प्रेसवार्ता : स्वधर्म मानव कल्याण ट्रस्ट की ओर से मैराथन दौड़ एवं क्रास कंट्री रेस के संबंध में प्रेसवार्ता पराड़कर भवन में दोपहर 12 बजे। 

chat bot
आपका साथी