शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 14 दिसंबर 2019 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन

एक ही खबर में जानिए कि आपके शहर ए बनारस में 14 दिसंबर 2019 शनिवार को कब कहां और क्या होने जा रहा है प्रमुख आयोजन।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 08:10 AM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 08:10 AM (IST)
शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 14 दिसंबर 2019 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन
शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 14 दिसंबर 2019 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन

वाराणसी, जेएनएन। एक ही खबर में जानिए कि आपके शहर ए बनारस में 14 दिसंबर 2019, शनिवार को कब, कहां और क्या होने जा रहा है प्रमुख आयोजन।

श्रीमद्भागवत : मालवीय भवन प्रांगण, बीएचयू में श्रीमद्भागवत पारायण सुबह 7 बजे। 

उद्घाटन : अंतरराष्ट्रीय योग प्रशिक्षण आश्रम की ओर से सूर्य नमस्कार योगासन प्रतियोगिता का उद्घाटन शास्त्रार्थ महा विद्यालय संस्कृत डिग्री कालेज, दशाश्वमेध में सुबह 9 बजे। 

गीता उपदेश : विश्व जागृति मिशन वाराणसी मंडल की ओर गीता उपदेश अमर बैंक्वेट हॉल, रामकटोरा में सुबह 10 बजे। 

शिविर : रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल की ओर से दंत एवं नेत्र परीक्षण शिविर काशी बालिका शिक्षा निकेतन, निरालानगर, शिवपुरवा में सुबह 10 बजे। 

कार्यशाला : कला संकाय आडिटोरियम, कला संकाय, बीएचयू में 'द हेरिटेज एण्ड कल्चर आफ वाराणसीÓ विषय पर कार्यशाला सुबह 10.30 बजे। 

दीक्षांत महोत्सव : असि स्थित रामेश्वर मठ में गोवंश विमर्श संगोष्ठी एवं वैदिक छात्र दीक्षांत महोत्सव सुबह 11 बजे। 

सम्मेलन : उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ का पूर्वांचल सम्मेलन पटेल धर्मशाला, तेलियाबाग में दोपहर 12 बजे। 

 

राष्ट्रीय संगोष्ठी : शारीरिक शिक्षा विभाग, कला संकाय, बीएचयू की ओर से राष्ट्रीय संगोष्ठी शारीरिक शिक्षा विभाग, कला संकाय, बीएचयू में दोपहर 1 बजे।  

फुटबॉल : जिला ए डिवीजन फुटबॉल मैच बेनियाबाग मैदान में दोपहर 2 बजे। 

 

वितरण : आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद की ओर से गरीबों में अन्न एवं वस्त्र वितरण तीसरे पहर 3 बजे। 

कार्यक्रम : कला प्रकाश व आर्य महिला हितकारिणी परिषद की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पद्मावती एन अवतार आर्य महिला पीजी कालेज सभागार, चेतगंज में शाम 6.30 बजे। 

chat bot
आपका साथी