शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 13 नवंबर 2019 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन

एक खबर में जानिए कि आपके शहर ए बनारस में 13 नवंबर 2019 बुधवार को कब कहां और क्‍या होने जा रहा है प्रमुख आयोजन।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 07:58 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 07:58 AM (IST)
शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 13 नवंबर 2019 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन
शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर 'बनारस' में 13 नवंबर 2019 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन

वाराणसी, जेएनएन। एक खबर में जानिए कि आपके शहर ए बनारस में 13 नवंबर 2019, बुधवार को कब, कहां और क्‍या होने जा रहा है प्रमुख आयोजन। 

लाइब्रेरी का निर्माण : वाराणसी इलीट राउंड टेबल की ओर से मोहनसराय बाईपास मातलदेई चौराहा के पास स्थित पयागपुर प्राथमिक विद्यालय में लाइब्रेरी का निर्माण सुबह 10.15 बजे। 

प्रदर्शन : जीपीएफ घोटाले को लेकर भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल डिस्काम पर विद्युत कर्मियों का प्रदर्शन सुबह 11 बजे। 

रक्तदान : अभिकल्पन संस्था की ओर से बीएचयू स्थित मैत्री कैंटीन के समीप रक्तदान शिविर सुबह 11 बजे।

लोकार्पण : संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल, कोइराजपुर हरहुआ में विद्यालय भवन का लोकार्पण शाम चाढ़े चार बजे।  

महायज्ञ : काशी के चेतसिंह किला में अतिरुद्र महायज्ञ शाम साढ़े पांच बजे। 

पत्रकार वार्ता : हिंदू राष्ट्र स्थापना की ओर से प्रेसवार्ता पराड़कर भवन में दोपहर साढ़े 12 बजे। 

chat bot
आपका साथी