वाराणसी से लॉकडाउन के बाद पहली ट्रेन बनी काशी- केवड़िया सुपरफास्ट एक्‍सप्रेस

कैंट रेलवे स्टेशन के प्‍लेटफार्म संख्‍या एक से रविवार को एक भारत श्रेष्ठ भारत की झलक दिखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया (गुजरात) को देश के विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ने वाली काशी- केवड़िया सुपरफास्ट समेत आठ ट्रेनों को पूर्वाह्न 11.24 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 12:12 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 01:14 PM (IST)
वाराणसी से लॉकडाउन के बाद पहली ट्रेन बनी काशी- केवड़िया सुपरफास्ट एक्‍सप्रेस
कैंट रेलवे स्टेशन के प्‍लेटफार्म संख्‍या एक से रविवार को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की झलक दिखी।

वाराणसी, जेएनएन। कैंट रेलवे स्टेशन के प्‍लेटफार्म संख्‍या एक से रविवार को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की झलक दिखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया (गुजरात) को देश के विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ने वाली काशी- केवड़िया सुपरफास्ट समेत आठ ट्रेनों को पूर्वाह्न 11.24 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दभोई जंक्शन (केवड़िया), दभोई- चंंदोड़- केवड़िया ब्रॉडगेज रेल लाइन व प्रताप नगर- केवड़िया रेलखंड पर विद्युतीकरण की योजनाओं का लोकार्पण हुआ। उद्घाटन से पूर्व रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। केंद्रीय मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर ने केवड़िया के विकास पर प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

लॉकडाउन के बाद घोषित नई ट्रेनों में दादर- केवड़िया एक्सप्रेस, अहमदाबाद- केवड़िया जनशताब्दी एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन- केवड़िया एक्सप्रेस, रीवा- केवड़िया एक्सप्रेस, चेन्नई- केवड़िया एक्सप्रेस, प्रताप नगर- केवड़िया मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) और केवड़िया- प्रताप नगर मेमू ट्रेन शामिल है। 

शंखनाद के साथ हुआ आगाज

ट्रेन रवानगी से पूर्व वैदिक रीति से उद्घाटन समारोह का शुभारंभ हुआ। पारम्परिक तबलावादन और शहनाई की धुन पर माहौल को खुशनुमा बनाया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल, डॉ. नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह एडे, सुरेंद्र सिंह, मेयर मृदुला जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा सहित अन्य विशिष्ट जन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी