लखनऊ को हराकर करमपुर ने खिताब पर किया कब्जा, अखिल भारतीय मेंघबरन सिंह स्मारक हाकी प्रतियोगिता

मेंघबरन सिंह पीजी कालेज की टीम ने सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) लखनऊ को 5-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 07:13 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 07:13 PM (IST)
लखनऊ को हराकर करमपुर ने खिताब पर किया कब्जा, अखिल भारतीय मेंघबरन सिंह स्मारक हाकी प्रतियोगिता
लखनऊ को हराकर करमपुर ने खिताब पर किया कब्जा, अखिल भारतीय मेंघबरन सिंह स्मारक हाकी प्रतियोगिता

गाजीपुर, जेएनएन। करमपुर स्टेडियम में चल रहे 25वीं अखिल भारतीय मेंघबरन सिंह स्मारक इनामी हाकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शुक्रवार को मेजबान मेंघबरन सिंह पीजी कालेज की टीम ने सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) लखनऊ को 5-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को 75 हजार व उपविजेता टीम को 50 हजार रुपये ईनाम की राशि व ट्राफी प्रदान किया गया।

करमपुर स्थित मेघबरन सिंह पीजी कालेज व एसएसबी लखनऊ के बीच हुआ फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। करमपुर के कल्लू अली ने खेल के 35वें मिनट में गोलकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। खेल के 49वें मिनट में लखनऊ के जैनुद्दीन ने गोलकर स्कोर बराबर कर दिया। मैच का फैसला ट्राई ब्रेकर के जरिए कराने का निर्णय हुआ। ट्राई ब्रेकर में करमपुर के अनिल, चंदन राजभर, कल्लू अली व अभिनव सिंह ने गोल किया। लखनऊ की तरफ से एकमात्र गोल ट्राई ब्रेकर में नाउचा ने किया। करमपुर 5-2 से विजेता हुआ।

निर्णायक भूमिका एमके कोरिया व अरशद ने निभाई। मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी व सपा के झारखंड प्रदेश प्रभारी काशीनाथ यादव ने विजेता टीम को अनाम की राशि 75 हजार व उपविजेता टीम को 50 हजार रुपये के अलावा ट्राफी प्रदान की। विशिष्ट एजीएम संतोष कुमार शुक्ल, पूर्व एमएलसी डा. विजय यादव, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, रमाशंकर, अनिकेत सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख घूरा सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि द्वय ओमप्रकाश व मसाला सिंह, सपा के पूर्व जिला सचिव खेदन सिंह यादव, शैलेंद्र सिंह, सत्यम सिंह आदि मौजूद थे। अंत में आयोजक व स्टेडियम के प्रबंधक तेजबहादुर सिंह ने आभार प्रकट किया।

chat bot
आपका साथी