वाराणसी में कालिकाधाम और कोनिया सेतु ने लिया आकार, पीएम करेंगे जनता के हवाले

निर्माणाधीन लगभग छह हजार करोड़ की 31परियोजनाओं को जनता के हवाले करेंगे। रिंग रोड फेज दो के साथ इसमे महत्वपूर्ण होंगे दो सेतु। वरुणा नदी पर निर्माणधीन कालिकाधाम सेतु व कोनिया सेतु आकार ले चुका है। कार्यदायी एजेंसी इन दोनों पुलों को अंतिम रूप देने में जुटी है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 12:48 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 12:48 PM (IST)
वाराणसी में कालिकाधाम और कोनिया सेतु ने लिया आकार, पीएम करेंगे जनता के हवाले
पीएम वाराणसी में निर्माणाधीन लगभग छह हजार करोड़ की 31परियोजनाओ को जनता के हवाले करेंगे।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। जिले को जाम से मुक्ति दिलाने की कड़ी में जनता को बड़ी राहत मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री के वाराणसी के लिए तय 25 अक्टूबर के कार्यक्रम को देखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप देने मुख्य सचिव भी आ रहे हैं। जाम के झाम से मुक्ति की बड़ी उम्मीद जमीन पर आकर ले चुकी है। प्रधानमंत्री 25 अक्टूबर को इसे जनता के हवाले कर देंगे।

प्रधानमंत्री जिले में निर्माणाधीन लगभग छह हजार करोड़ की 31परियोजनाओ को जनता के हवाले करेंगे। रिंग रोड फेज दो के साथ इसमे महत्वपूर्ण होंगे दो सेतु। वरुणा नदी पर निर्माणधीन कालिकाधाम सेतु व कोनिया सेतु आकार ले चुका है। कार्यदायी एजेंसी इन दोनों पुलों को अंतिम रूप देने में जुटी है। 98 फीसद से अधिक कार्य हो चुके हैं। सिर्फ फिनिशिंग के कार्य शेष बचे हैं। इन दोनों पुलों के निर्माण होने से शहर में लगने वाला जाम कम होगा। कालिकाधाम सेतु से ही बाहर ही बाहर बड़े वाहन प्रयागराज मार्ग पर निकल जाएंगे। 

कालिकाधाम सेतु की स्थिति : इस पुल के निर्माण के लिए कुल स्‍वीकृत लागत 19.14 करोड़ निर्धारित रहा। परियोजना स्‍वीकृत फरवरी, 2020 में स्वीकृत हुई थी। लेकिन कार्य मई 2020 से शुरू हुआ। पूर्ण होने की अवधि -जून 2021 तय थी लेकिन कोविड के कारण कुछ देरी हुई। साथ ही नदी में पानी अधिक होने व श्रमिकों की कमी में विलंब का कारण बना। इस पुल के निर्माण होने से बहुतायत फायदा होंगे। इलाहाबाद समेत बहुतायत जिलों के आवागमन की राह आसान हो जाएगी।

वरुणा नदी पर कोनिया घाट सेतु : इस परियोजना की स्‍वीकृत लागत 26.21 करोड़ है। परियोजना  जनवरी, 2018 में स्वीकृत हुई थी। परियोजना पर कार्य मई , 2018 से प्रारंभ हुआ।  मार्च, 2021में पूर्ण करने का लक्ष्य था लेकिन कोविड व बाढ़ आदि की वजह से इसमे देरी हुई। कोनिया- सलारपुर मार्ग पर कोनिया घाट के सामने इस सेतु के निर्माण होने के बाद हजारों जनता की राह आसान हो जाएगी। अभी लोगों को खासा फजीहत से नदी इस पार से उस पार करना पड़ता है। 

मुख्य सचिव आज करेंगे समीक्षा : मुख्य सचिव आरके तिवारी आज 12 बजे से प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। माना जा रहा है आज बहुत कुछ कार्यक्रम को लेकर भी फाइनल होगा।

chat bot
आपका साथी