वाराणसी में जान्ह्वी कपूर ने दशाश्‍वमेधघाट पर देखी गंगा आरती, वैदिक रीति से गंगा पूजन के बाद लिया प्रसाद

शनिवार को फ‍िल्‍म अभिनेत्री जान्ह्वी कपूर भी वाराणसी पहुंचीं और दशाश्‍वमेध घाट पर नैत्यिक गंगा आरती में हिस्‍सा भी लिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 08:29 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 10:19 AM (IST)
वाराणसी में जान्ह्वी कपूर ने दशाश्‍वमेधघाट पर देखी गंगा आरती, वैदिक रीति से गंगा पूजन के बाद लिया प्रसाद
वाराणसी में जान्ह्वी कपूर ने दशाश्‍वमेधघाट पर देखी गंगा आरती, वैदिक रीति से गंगा पूजन के बाद लिया प्रसाद

वाराणसी, जेएनएन। काशी में इन दिनों सितारों का खूब जमावड़ा हो रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को फ‍िल्‍म अभिनेत्री जान्ह्वी कपूर भी वाराणसी पहुंचीं और दशाश्‍वमेध घाट पर नैत्यिक गंगा आरती में हिस्‍सा भी लिया। गंगा आरती में भाग लेने के बाद गंगा सेवा निधि द्वारा उनको गंगा पूजन का प्रसाद व अंग वस्‍त्र भेंट किया गया। दशाश्‍वमेध घाट पर अनिल कपूर और बोनी कपूर भी इससे पूर्व गंगा आरती में हिस्‍सा ले चुके हैं।

दशाश्‍वमेध घाट पर होने वाले विश्व प्रसिद्ध दैनिक गंगा आरती में अपनी बहन के साथ पहुंची अभिनेत्री जान्हवी कपूर और परिवार के अन्‍य सदस्‍यों ने शनिवार की शाम मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया। वहीं गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र, सचिव हनुमान यादव ने अंगवस्त्रम और गंगा आरती के मोमेंटो से स्वागत किया और प्रसाद भी दिया। इस दौरान उनके प्रशंसकों ने घेरा लिया तो उनके साथ तस्‍वीरें भी खिंचवाईं। बीते गर्मियों में भी गंगा आरती के लिए वो अपने पिता बोनी कपूर के साथ गंगा आरती के लिए आ चुकी हैं। 

chat bot
आपका साथी