संक्रमण के चलते घर में बैठे लोगों की टूटेगी उबासी, आईआरसीटीसी कराएगा सात ज्योतिर्लिंगों का दर्शन

संक्रमण काल के चलते लंबे समय से अपने घरों में कैद लोगों की उबासी टूटने का मौका आ गया है। यात्रियों के मनोरंजन के लिए भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) की ओर से विशेष पेकेज लांच किया गया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 04:07 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 04:07 PM (IST)
संक्रमण के चलते घर में बैठे लोगों की टूटेगी उबासी, आईआरसीटीसी कराएगा सात ज्योतिर्लिंगों का दर्शन
संक्रमण काल के चलते लंबे समय से अपने घरों में कैद लोगों की उबासी टूटने का मौका आ गया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। संक्रमण काल के चलते लंबे समय से अपने घरों में कैद लोगों की उबासी टूटने का मौका आ गया है। यात्रियों के मनोरंजन के लिए भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) की ओर से विशेष पेकेज लांच किया गया है। 24 अगस्त से पांच सितंबर तक विशेष पेकेज में 12 रात और 13 दिनों के बीच सात ज्योतिर्लिंग व दार्शनिक स्थलों के भ्रमण का अवसर मिलेगा। पैकेज का मूल्य मात्र 12 हजार 285 रुपए निर्धारित किया गया है।

आईआरसीटीसी के अनुसार पेकेज के तहत सात ज्योतिर्लिंग ओंकालेश्वर, महाकालेश्वर, भीमाशंकर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगा। साथ ही द्वारिका स्थित द्वारिकाधीश मंदिर, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम, पर्ली बैजनाथ व स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भी सैर कराया जाएगा।

इस पैकेज के लिए गोरखपुर से एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। विशेष ट्रेन में वाराणसी जंक्शन से भी बैठने की सुविधा दी जा रही है।

इसके अलावा देवरिया सदर, बेलथरा रोड, मऊ, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर और झांसी से पैकेज बुक कराए जा सकते हैं। यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, स्थानीय बसों में यात्रा व धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था की गई है। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता के अनुसार पेकेज का लाभ उठाने के लिए रेलवे की अधिकृत वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग करना होगा। इसके अलावा आईआरसीटीसी के 8595924274, 8287930939 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी