वाराणसी से दक्षिण भारत दर्शन के लिए 31 मार्च को आईआरसीटीसी रवाना करेगी विशेष टूर पैकेज ट्रेन

इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) 31 मार्च 2021 में दक्षिण भारत दर्शन यात्रा कराने की तैयारी की है। ट्रेन 31 मार्च से 12 अप्रैल तक संचालित की जा रही है। इसमें 12 रात एवं 13 दिन का पैकेज शामिल किया गया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 11 Mar 2021 12:31 PM (IST) Updated:Thu, 11 Mar 2021 12:31 PM (IST)
वाराणसी से दक्षिण भारत दर्शन के लिए 31 मार्च को आईआरसीटीसी रवाना करेगी विशेष टूर पैकेज ट्रेन
आईआरसीटीसी 31 मार्च 2021 में दक्षिण भारत दर्शन यात्रा कराने की तैयारी की है।

वाराणसी, जेएनएन। इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) 31 मार्च  2021 में दक्षिण भारत दर्शन यात्रा कराने की तैयारी की है। ट्रेन  31 मार्च से 12 अप्रैल तक संचालित की जा रही है। इसमें 12 रात एवं 13 दिन का पैकेज शामिल किया गया है। इस पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति मात्र 12285 रुपये रखा गया है। इसके लिए रेलवे की ओर से बुकिंंग भी शुरू कर दी गई है।  

कोरोना संक्रमण काल की वजह से लगभग साल भी से आइआरसीटीसी की पर्यटन आधारित ट्रेनें रद चल रही हैं। दिसंबर माह से कोरोना संक्रमण खतरों के कम होने के बाद यात्रियों का रुझान देखकर अब रेलवे ने भी देश भर में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए यात्रियों को आकर्षित करने के लिए प्रमुख रूटों पर पर्यटन के लिए ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी है। इसी कड़ी में वाराणसी और पूर्वांचल से शुरू होने वाली ट्रेनों को हरी झंडी मिलने के बाद अब गर्मियों के शुरुआत के साथ ही पर्यटन गतिविधि में भी इजाफा शुरू हो गया है। 

प्रमुख जगहों पर दर्शन की सुविधा 

पैकेज के अन्तर्गत रामेश्वरम् , मदुरई (मीनाक्षी मन्दिर), त्रिवेन्द्रम (पद्मनाभम् मन्दिर), कन्याकुमारी, तिरूचिरापल्ली (रंगनाथस्वामी मन्दिर), रेनूगुण्टा ( तिरूपति बालाजी) एवं मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की दर्शन यात्रा कराई जाएगी । इस ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर, देवरिआ सदर, बेल्थरा रोड, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर एवं झांसी से उपलब्ध है । दक्षिण भारत दर्शन यात्रा के इस पैकेज में नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बसों द्वारा तथा धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था इत्यादि सम्मिलित हैं।

आइआरसीटीसी की बुकिंग शुरू 

इस यात्राओं की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है । अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये लखनऊ में मोबाइल 8287930908, 8287930909, 8287930910, 8287930911, 8287930912, 8287930913,  कानपुर 8287930932 इलाहाबाद 8287930935, 8595924294 गोरखपुर 8595924273 . 8595924297 , वाराणसी -8287930939, 8595924274  झांसी -8287930933, 8595924300 एवं आगरा -97176649856, 8595924299 से प्राप्त की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी