प्रवासी भारतीय दिवस आयोजन के दौरान इंटरनेट स्पीड ने नहीं दिया साथ, हुई परेशानी

प्रवासी भारतीय दिवस के पहले दिन दीनदयाल हस्तकला संकुल के कन्वेंशन सेंटर में मोबाइल धारकों की एक दूसरे से बातचीत तो हो जा रही थी लेकिन इंटरनेट की स्पीड नहीं के बराबर थी।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 09:57 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 09:57 PM (IST)
प्रवासी भारतीय दिवस आयोजन के दौरान इंटरनेट स्पीड ने नहीं दिया साथ, हुई परेशानी
प्रवासी भारतीय दिवस आयोजन के दौरान इंटरनेट स्पीड ने नहीं दिया साथ, हुई परेशानी
वाराणसी, जेएनएन। प्रवासी भारतीय दिवस के पहले दिन दीनदयाल हस्तकला संकुल के कन्वेंशन सेंटर और पवेलियन में मोबाइल धारकों की एक दूसरे से बातचीत तो हो जा रही थी लेकिन इंटरनेट की स्पीड नहीं के बराबर थी। इंटरनेट स्पीड न होने के कारण वहां पर लोग एक दूसरे यहीं पूछ रहे थे कि क्या उनका नेटवर्क काम कर रहा है। सभी तरफ ने नो उत्तर आता था। यह समस्या सभी नेटवर्क पर आ रही थी। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने आ रहे हैं। अगर इंटरनेट सेवा धोखा देती है तो कई समस्यायें सामने आएंगी। इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों के अधिकारियों ने कहा कि हमारे इंजीनियर लगे हुए कल तक स्थिति में सुधार आ जाएगा। टावरों में उम्मीद से अधिक लोड होने से यह समस्या कभी-कभी हो जाती है। 
chat bot
आपका साथी