वाराणसी में यात्री सेवा समिति द्वारा यात्री सुविधा विकास कार्यों का किया गया गहन निरीक्षण

Passenger Service Committee in Varanasi वाराणसी सिटी स्टेशन के विस्तरित सर्कुलेटिंग एरिया और स्टेशन परिसर के एक्सटेंसन का निरीक्षण किया और स्टेशन परिसर एवं मुख्य प्रवेश एवं निकास मार्गों द्वारों को शिलापट्ट लगाकर सुसज्जित कराने का निर्देश दिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:26 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:26 PM (IST)
वाराणसी में यात्री सेवा समिति द्वारा यात्री सुविधा विकास कार्यों का किया गया गहन निरीक्षण
वाराणसी सिटी स्टेशन पर यात्रियों हेतु उपलब्ध सुविधाओं तथा यात्री सुविधा विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया गया।

वाराणसी, जेएनएन। यात्री सेवा समिति द्वारा शनिवार को वाराणसी मंडल के वाराणसी सिटी स्टेशन पर यात्रियों हेतु उपलब्ध सुविधाओं तथा यात्री सुविधा विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया गया। यात्री सेवा समिति के चेयरमैन रमेश चन्द्र रत्न सेवा समिति के सदस्यों सुरेन्द्र भगत, यतीन्द्र सिंह एवं श्री राम किशन के साथ पूर्वाह्न वाराणसी सिटी स्टेशन पहुंचे । इस अवसरपर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एस. के. बरनवाल, मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ई.एन.एच.एम.) दुष्यंत सिंह, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त एम. के. गौतम, सहायक सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर भूपेन्द्र, जोनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी के सदस्य सचिन मिश्रा समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

यात्री सेवा समिति के चेयरमैन रमेश चन्द्र रत्न समिति के सदस्यों के साथ सबसे पहले वाराणसी सिटी स्टेशन के विस्तरित सर्कुलेटिंग एरिया और स्टेशन परिसर के एक्सटेंसन का निरीक्षण किया और स्टेशन परिसर एवं मुख्य प्रवेश एवं निकास मार्गों द्वारों को शिलापट्ट लगाकर सुसज्जित कराने का निर्देश दिया। इस दौरान स्टेशन परिसर की साफ-सफाई एवं धरोहर के रूप में स्थापित छोटी लाइन के क्रेन को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की ।

इस दौरान समिति के सदस्यों ने वाराणसी सिटी स्टेशन भवन के सुधार, प्लेटफार्म के विस्तार, समान्य यात्री हाल, यात्री प्रतिक्षालय, दिव्यांग शौचालय, टिकट काउंटर, पूछ-ताछ केंद्र, यात्री आरक्षण केंद्र, दिव्यांग वाटर बूथ, दिव्यांग रैम्प, पैदल उपरिगामी पुल एवं स्टेशन पर स्थित कार्यलयों का निरीक्षण किया और सम्बंधित को निर्देश दिया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने रेल यात्रियों से सीधा संवाद कर स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे पूछा और यात्रियों की संतुष्टि एवं अच्छी प्रतिक्रिया मिलने पर बेहद प्रसन्न हुए ।

तदुपरांत यात्री सेवा समिति के सदस्यों ने वाराणसी सिटी स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख-सुविधाओं का संज्ञान लिया और यात्री सुविधा विकास कार्यों यथा नये प्रतीक्षालयों, नये डोरमैट्री, स्टेशन भवन के सुधार कार्य, नये शौचालय, नवनिर्मित प्लेटफार्म एवं नवनिर्मित पैदल उपरिगामी पुल तथा यात्रियों के अनुरूप विभिन्न सुविधाओं में वृद्धि करने पर अधिकारियों को साधुवाद दिया। यात्री सेवा समिति ने वाराणसी सिटी स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई एवं रख-रखाव पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस स्टेशन को दस हजार रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया।

इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे जिला भारत स्काउट एण्ड गाइड्स संगठन के सदस्यों द्वारा भारतीय रेलवे पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के उपलक्ष्य में स्वच्छता सम्बन्धी नुक्कड़ नाटकों का मंचन कर दैनिक यात्रियों, कार्यरत कर्मचारियों समेत यात्री सेवा समिति के सदस्यों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। चेयरमैन रमेश चन्द्र रत्न ने स्काउट एण्ड गाइड्स के प्रासंगिक,प्रभावी एवं जिवंत नुक्कड़ नाटकों से प्रसन्न होकर पांच हजार रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। इसके पूर्व भारतीय रेलवे पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के उपलक्ष्य में वाराणसी सिटी स्टेशन के प्रांगण में पर्यावरण सुधार में अपनी भूमिका निभाते हुए यात्री सेवा समिति के चेयरमैन एवं सदस्यों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया ।

chat bot
आपका साथी