वाराणसी में बीएड प्रवेश परीक्षा पर खुफिया विभाग की रहेगी नजर, 100 केंद्रों पर शामिल होंगे 39400 परीक्षार्थी

राज्यस्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा छह अगस्त को दो पालियों में होगी। 39400 परीक्षार्थियों के लिए जनपद में 100 केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों को कोविड प्रोटोकाल के संग होगी। वहीं नकल में पकड़े जाने पर संबंधित परीक्षार्थी के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:11 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:11 PM (IST)
वाराणसी में बीएड प्रवेश परीक्षा पर खुफिया विभाग की रहेगी नजर, 100 केंद्रों पर शामिल होंगे 39400 परीक्षार्थी
राज्यस्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा छह अगस्त को दो पालियों में होगी।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। राज्यस्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा छह अगस्त को दो पालियों में होगी। 39400 परीक्षार्थियों के लिए जनपद में 100 केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों को कोविड प्रोटोकाल के संग होगी। वहीं नकल में पकड़े जाने पर संबंधित परीक्षार्थी के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी। परीक्षा एलआइयू सहित खुफिया विभाग की भी नजर रहेगी। परीक्षा आयोजक संस्था लखनऊ विश्वविद्यालय ने जनपद में परीक्षा कराने के लिए बीएचयू और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को नोडल केंद्र बनाया है।

परीक्षा की तैयारी को लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययनपीठ के सभागार में बुधवार को आयोजित बैठक में केंद्राध्यक्षों की पर्यवेक्षकों शुचिता पूर्वक परीक्षा कराने का निर्देश दिया है। केंद्राध्यक्षों को शारीरिक दूरी की गाइड लाइन के अनुसार सीटिंग प्लान करने का भी निर्देश दिया गया है। वहीं केंद्रों को गेट पर ही सभी अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करनी होगी। थर्मल स्कैनिंग के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले केंद्रों पर बुलाया गया है। परीक्षार्थियों, कक्ष निरीक्षक, केंद्राध्यक्षों, कर्मचारियों सभी के लिए मास्क अनिवार्य होगा। केंद्रों पर मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी। बैठक कुलसचिव व नोडल अधिकारी डा. सुनीता पांडेय, डीएम-सिटी गुलाब चंद्र, सहायक कुलसचिव डा. महेश कुमार श्रीवास्तव लखनऊ विवि के प्रतिनिधि प्रो. बालक दास, डा. एमके शुक्ला, डा. मुकेश कुमार पंत, डा. उमाशंकर गुप्ता, प्रबल सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।

बंद रहेंगी साइबर कैफे की दुकानें

परीक्षा के दौरान केंद्रों के 500 मीटर की परिधि फोटो स्टेट व साइबर कैफे की दुकानें में बंद रहेंगी।

बीएचयू व विद्यापीठ नोडल सेंटर

परीक्षा आयोजक संस्था लखनऊ विश्वविद्यालय ने जनपद में परीक्षा कराने के लिए बीएचयू और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को नोडल केंद्र बनाया है। बीएचयू में प्रो. बीके सिंह को नोडल समन्वयक, डा. अवधेश कुमार नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।

परीक्षा पर इनकी भी रहेगी नजर

-200 पर्यवेक्षक

46 सेक्टर मजिस्टे्रट

परीक्षा में माइनस मार्किंग

परीक्षा दो पालियों में

प्रथम पाली : सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक

द्वितीय पाली : दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक

chat bot
आपका साथी