एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े हुए 15 लाख रुपये की लूट के मामले में मछलीशहर के कोतवाल समेत चार निलंबित

पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने शनिवार काे एक्सिस बैंक में हुई 15 लाख रुपये की लूट के बाद कोतवाल समेत चार पुलिसकर्मियों को देररात निलंबित कर दिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 09:27 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 10:15 PM (IST)
एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े हुए 15 लाख रुपये की लूट के मामले में मछलीशहर के कोतवाल समेत चार निलंबित
एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े हुए 15 लाख रुपये की लूट के मामले में मछलीशहर के कोतवाल समेत चार निलंबित

जौनपुर, जेएनएन। पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने शनिवार काे एक्सिस बैंक में हुई 15 लाख रुपये की लूट के बाद कोतवाल समेत चार पुलिसकर्मियों को देररात निलंबित कर दिया। एसपी का कहना है कि बार -बार निर्देश देने के बावजूद भी टाप-10 अपराधियों एवं अन्य अपराधियों की निगरानी में लापरवाही बरतने, एक्सिस बैंक में सुरक्षा ड्यूटी न लगाने, नियमित रूप से बैंकों की चेकिंग न करने के कारण शनिवार को दिनदहाड़े बैंक लूट जैसी गम्भीर घटना हुई।

एसपी ने कहा कि बैंक में दिनदहाड़े हुई लूट से  जनपद में पुलिस की छवि काफी धूमिल हुई है। पुलिस की ओर से राजकीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता बरतने के लिए निरीक्षक पर्व कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रोहित मिश्रा, मुख्य आरक्षी वीरेन्द्र राय, मुख्य आरक्षी विजय प्रताप सिंह को निलम्बित कर दिया गया है। वहीं पुलिस अ‍धीक्षक बैंक लूट मामले की निगरानी स्‍वयं कर रहे हैं ताकि बैंक को लूटने वाले गिरोह का पता लगाया जा सके। 

chat bot
आपका साथी