रोहनिया के देऊरा गांव में ट्रैक्टर की ट्राली से गिरा मासूम, अस्‍पताल ले जाते समय तोड़ा दम

रोहनिया थाना क्षेत्र के देऊरा गांव में शुक्रवार की दोपहर ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर 12 वर्षीय मासूम चांदनी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की हालांकि मृतक मासूम के परिवारीजन ने कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:22 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:22 PM (IST)
रोहनिया के देऊरा गांव में ट्रैक्टर की ट्राली से गिरा मासूम, अस्‍पताल ले जाते समय तोड़ा दम
12 वर्षीय चांदनी की मौत से मां मीना देवी और परिवार के अन्‍य सदस्‍यों का रो-रो कर बुरा हाल था।

रोहनिया, जेएनएन। थाना क्षेत्र के देऊरा गांव में शुक्रवार की दोपहर ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर 12 वर्षीय चांदनी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। हालांकि मृतक मासूम के परिवारीजन ने कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया। देऊरा गांव के रहने वाले चंद्रशेखर राजभर की बेटी चांदनी प्राथमिक विद्यालय, रामपुर में कक्षा 3 की छात्रा थी।

गांव वालों ने बताया कि वह ट्राली से उतर रही थी। इसी बीच ड्राइवर ने ट्रैक्टर को आगे बढ़ा दिया और वह नीचे सड़क पर गिर गई जिससे बुरी तरह घायल हो गई। आस-पास के लोग निजी चिकित्सालय ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस से परिवार वालों ने किसी तरह की कानूनी करवाई से मना कर दिया। परिवारीजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। घटना से मां मीना देवी और परिवार के अन्‍य सदस्‍यों का रो-रो कर बुरा हाल था।

chat bot
आपका साथी