बांग्लादेश को 5,128 टन गेहूं की आपूर्ति करेगा रेलवे, वाराणसी मंडल के स्टेशनों से माल की लोडिंग

उन्नत माल परिवहन सेवा की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। पड़ोसी देश बांग्लादेश को मालगाड़ी से 5 हजार 128 टन गेंहू की आपूर्ति की जाएगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:25 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 03:27 AM (IST)
बांग्लादेश को 5,128 टन गेहूं की आपूर्ति करेगा रेलवे, वाराणसी मंडल के स्टेशनों से माल की लोडिंग
बांग्लादेश को 5,128 टन गेहूं की आपूर्ति करेगा रेलवे, वाराणसी मंडल के स्टेशनों से माल की लोडिंग

वाराणसी [अनूप अग्रहरी]। उन्नत माल परिवहन सेवा की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। पड़ोसी देश बांग्लादेश को मालगाड़ी से 5 हजार 128 टन गेंहू की आपूर्ति की जाएगी। वाराणसी मंडल के चौरी- चौरा और माधोसिंह स्टेशन से माल की लोडिंग कराई जाएगी। यह माल बांग्लादेश के दीमापुर भेजा जाएगा। इसके लिए रैक का प्रबंध किया जा रहा है। इस मद में व्यापारियों ने रेलवे प्रशासन को भुगतान भी कर दिया है। इसके पहले भी पूर्वोत्तर रेलवे पड़ोसी देश बांग्लादेश को एक रैक चीनी की आपूर्ति कर चुका है।

लॉकडाउन में बढ़ी मालगाड़ी की रफ्तार

लॉकडाउन के दौरान माल गाड़ियों के औसत संचलन की गति में लगभग दोगुनी वृद्वि आई है। साथ ही माल भाड़े में दी जा रही विभिन्न प्रकार की रियायतों की जानकारी व्यापारियों को देकर उन्हें रेल के माध्यम से माल परिवहन हेतु आकर्षिक किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में पाँच माल गोदामों का आधुनिकीेकरण कर सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार किया जा रहा है। इन प्रयासों के सकारात्मक नतीजे आ रहे है।

बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट व्यापारियों व उद्योग जगत से निरंतर समन्वय स्थापित कर रहा है

बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट व्यापारियों व उद्योग जगत से निरंतर समन्वय स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी में वाराणसी मंडल के चौरी- चौरा व माधोसिंह स्टेशन से 5 हजार 128 टन गेहूं की आपूर्ति बांग्लादेश को की जाएगी।

- अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे।

chat bot
आपका साथी