वाराणसी में माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने डांडिया और गरबा गीतों पर दिखाया कलाइयों का करतब

शक्ति का आराधना साधना का त्योहार शादरीय नवरात्र भले बीत गया हो लेकिन खुमार बाकी है। वाराणसी में माहेश्वरी महिला संगठन वाराणसी के तत्वाधान में आज सायंकाल महमूरगंज स्थित महेश्वरी भवन में शरद पूर्णिमा के पूर्व संध्या पर हास्य नृत्य नाटिका डांडिया रास गरबा का आयोजन किया गया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 12:10 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 12:10 AM (IST)
वाराणसी में माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने डांडिया और गरबा गीतों पर दिखाया कलाइयों का करतब
माहेश्वरी भवन में शरद पूर्णिमा के पूर्व संध्या पर हास्य नृत्य नाटिका डांडिया रास गरबा का आयोजन किया गया।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। माहेश्वरी महिला संगठन वाराणसी के तत्वाधान में आज सायंकाल महमूरगंज स्थित माहेश्वरी भवन में शरद पूर्णिमा के पूर्व संध्या पर हास्य नृत्य नाटिका डांडिया रास गरबा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भगवान महेश मां दुर्गा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वाराणसी की महापौर मृदुला जायसवाल ने डांडिया के साथ प्रारंभ किया।

प्रारंभ किया तत्पश्चात हास्य कार्यक्रम तथा करवा चौथ पर आधारित नृत्य नाटिका हाऊजी मुस्कुराहट का धमाल के पश्चात महिलाएं डांडिया व गरबा में भाग ली सभी महिलाएं घाघरा चुन्नी वह आभूषण से सजी-धजी दिख रही थी डांडिया में गाने के मुख्य बोल "दिल्ली शहर में मारो घागरो जो घुमिया" डोली तारा ढोल बाजे" नगाड़ा संग ढोल बाजे" आदि पर झूम उठे महिलाएं प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के पुरस्कार भी श्रीमती शशि नेवर व रंजना ज मूंदड़ा द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर वाराणसी की महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए महिला उत्थान पर प्रकाश डाला और कहा कि आज महिलाओं की हर क्षेत्र में अहम भूमिका होती हैं इस अवसर पर श्रीमती कृष्णा वी कोठारी सीमा गट्टानी सरिता दमानी कृष्णा लड्ढा रश्मि लखानी सुनीता राठी मीनू लड्ढा अलका बाहेती भारती करवा मुक्ति मूंदड़ा इंदु चांडक शशि राठी राजेश गट्टानी आदि का मुख्य सहयोग रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णा वी कोठारी संचालन सुषमा कोठारी व पूनम सोमानी तथा धन्यवाद ज्ञापन सीमा गट्टानी तथा सभी के प्रति आभार व्यक्त समाज के गौरव राठी ने किया।

नए-पुराने गीतों पर डांडिया चटकाई और झूमती रहीं

शक्ति का आराधना साधना का त्योहार शादरीय नवरात्र भले बीत गया हो लेकिन खुमार बाकी है। इस क्रम में वाराणसी इलीट लेडीज सर्किल 178 की ओर से सिगरा स्थित एक होटल में छैल छबीली दिल से डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सदस्यों ने नए-पुराने गीतों डांडिया चटकाई और झूमती रहीं। ज्योति माहेश्वरी, श्वेता पाठक, वेणु नागर, सौम्या प्रकाश, स्नेहा लखमनी, शैली सेठ, मानसी अग्रवाल आदि थीं। चेतमणि रथयात्रा, रोमा बिल्डर्स, होम फैशन, संकलन आदि ने संयोजन में सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी