वाराणसी में केवल 47 फीसद फ्रंटलाइन वर्करों ने लगवाया 'कोवैक्सीन' का टीका, 51 सत्रों में हुआ आयोजन

वाराणसी के स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही पुलिस स्टेशनों सहित 30 केंद्रों पर गुरुवार को 51 सत्र आयोजित कर नगर निगम पुलिस विभाग व जिला प्रशासन के 2794 कर्मचारियों को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया। पहले दिन के 36.45 फीसद के मुकाबले टीकाकरण की दर 47 फीसद रही।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 12 Feb 2021 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2021 06:30 AM (IST)
वाराणसी में केवल 47 फीसद फ्रंटलाइन वर्करों ने लगवाया 'कोवैक्सीन' का टीका, 51 सत्रों में हुआ आयोजन
वाराणसी के स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही पुलिस स्टेशनों सहित 30 केंद्रों पर कोवैक्सीन का टीका लगाया गया।

वाराणसी, जेएनएन। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही पुलिस स्टेशनों सहित 30 केंद्रों पर गुरुवार को 51 सत्र आयोजित कर नगर निगम, पुलिस विभाग व जिला प्रशासन के 2794 कर्मचारियों को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया। टीकाकरण के दौरान थाना कोतवाली में एईएफआई (एडवर्स इवेंट फालोइंग इम्यूनाईजेशन) का एक मामला आया। हालांकि थोड़ी देर डाक्टरों की निगरानी में रहने के बाद उन्हें स्वस्थ घोषित करते हुए छुट्टी दे दी गई। इससे पहले पांच फरवरी को आयोजित 16 सत्रों में 1964 लाभार्थियों में से सिर्फ 716 ही पहुंचे थे। पहले दिन के 36.45 फीसद के मुकाबले टीकाकरण की दर 47 फीसद रही।

कोवैक्सीन की एक वायल में 20 डोज होता है। एक बार वायल खुलने पर नियत समय तक ही उसका उपयोग किया जा सकता है। इसलिए पंजीकृत लाभार्थियों से अपील है कि समय पर पहुंचकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की लगातार अपील की जा रही है। कोविशील्ड की तरह कोवैक्सीन भी बेहद सुरक्षित टीका है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वीएस राय ने बताया कि 12 फरवरी को जिले के 26 केंद्रों पर कुल 67 सत्रों में 8242 फ्रंटलाइन वर्कराें का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए सभी लाभार्थियों को गुरुवार की शाम को टीकाकरण के लिए संदेश भेज दिया जाएगा। संदेश में केंद्र का नाम, समय सहित सभी जानकारी शामिल होगी। बताया 11 और 12 फरवरी को कोवैक्सीन का ही टीका सभी को लगाया जाएगा। इससे पहले अभी तक कोविशील्ड का टीका लगाया जा रहा था।

उप-सेनानायक ने लगवाया टीका

रामनगर 36वीं वाहिनी पीएसी अस्पताल में आयोजित टीकाकरण सत्र में उप-सेनानायक राकेश कुमार सिंह ने डा. विनय कुमार मिश्र के निर्देशन में कोवैक्सीन का टीका लगवाकर जवानों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान शिविर पाल धर्मेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर कैलाश नाथ सिंह व सहायक शिविर पाल कन्हैया सिंह समेत कुल 394 कर्मियों ने कोविड-19 का टीका लगवाकर अभियान सफल बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। चीफ फार्मासिस्ट डा. जितेंद्र कुमार व फार्मासिस्ट मनोज कुमार के निगरानी में 30 मिनट रहने के बाद सभी अपनी ड्यूटी पर लौट गए।

पीएचसी बड़ागांव पर रात में टीकाकरण

वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों समेत कुल 250 फ्रंटलाइन वर्करों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव में कोरोना का टीका लगाया जाना था, लेकिन किन्हीं कारणों से जवान केंद्र पर नहीं पहुंचे। दोपहर बाद सीआइएसएफ जवानों ने सीएमओ डा. वीबी सिंह से रात में टीकाकरण सत्र आयोजित करने का आग्रह किया, ताकि नियत तिथि पर सभी टीके लगवाकर अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दे सकें। इस पर डा. शेर मोहम्मद की अगुआई में पीएचसी बड़ागांव पर रात आठ बजे से 11 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया, जहां देर रात तक जवान टीका लगवाने को पहुंचते रहे।

आज इन केद्रों पर लगेगा टीका

दूसरे चरण के तीसरे सत्र में शुक्रवार को 26 केंद्रों पर 8242 फ्रंटलाइनर को टीका लगेगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। सुबह 9 से शाम पांच बजे तक पीएसी 36वीं वाहिनी रामनगर, एलबीएस हास्पिटल-रामनगर, जिला महिला अस्पताल, एनडीआरएफ हास्पिटल, पुलिस लाइन हास्पिटल, सीआरपीएफ हास्पिटल, पीएचसी पिंडरा, जिला अस्पताल, चौक थाना, कोतवाली थाना, दशाश्वमेध थाना, सीएचसी दुर्गाकुंड, सारनाथ थाना, सीएचसी नरपतपुर, एसवीएम हास्पिटल, सिगरा थाना, बड़ागांव पीएचसी, सीएचसी हाथी बाजार, पीएचसी राजातलाब, सीएचसी अराजीलाइन, पीएसी भुल्लनपुर, पीएचसी काशी विद्यापीठ, नगर निगम सिगरा, जिला होम गार्ड कार्यालय मकबूल आलम रोड पर टीका लगाया जाएगा।

फ्रंटलाइन वर्करों को यहां लगे टीके :

केंद्र                          लक्ष्य/लगे टीके

- पीएसी हास्पिटल रामनगर   560/395

- एलबीएस हास्पिटल रामनगर 125/28

- जिला महिला हास्पिटल     270/184

- चौकाघाट               375/384

- जिला जेल हास्पिटल       96/40

- सेंट्रल जेल हास्पिटल       85/09

- पुलिस लाइन हास्पिटल     970/103

- शिवपुर मंडी             280/177

- शहरी सीएचसी शिवपुर     110/27

- जिला अस्पताल          131/89

- पीएस आदमपुर           45/17

- पीएस चौक             120/89

- पीएस कोतवाली          100/50

- पीएस दशाश्वमेध         105/61

- यूसीएचसी दुर्गाकुंड        104/31

- पीएस लालपुर-पांडेयपुर     126/82

- पीएस सारनाथ           100/83

- सीएचसी नरपतपुर         125/45

- एसपीएम हास्पिटल        238/90

- पीएस सिगरा            115/11

- सीएचसी चोलापुर          76/14

- पीएचसी बड़ागांव         250/00

- पीएस कपसेठी           91/52

- सीएचसी हाथी बाजार     119/88

- एपीएचसी राजातालाब     126/57

- सीएचसी आराजीलाइन    125/79

- पीएसी भुल्लनपुर        625/398

- पीएस कैंट            125/73

- पीएचसी विद्यापीठ      125/04

- पीएस लोहता          111/55

chat bot
आपका साथी