वाराणसी में मेगा अभियान में लगा 22 हजार से लोगों को टीका, शुक्रवार को 364 केंद्रों पर टीकाकरण

वाराणसी में कोविड-19 का टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया। गुरुवार को भी देश में 100 करोड़ डोज के लक्ष्य को भी प्राप्त किया गया। वहीं वाराणसी में करीब 28 लाख लोगों को कोरोना रोधी का टीका लग चुका है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 10:25 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:25 PM (IST)
वाराणसी में मेगा अभियान में लगा 22 हजार से लोगों को टीका, शुक्रवार को 364 केंद्रों पर टीकाकरण
मेगा अभियान में लगा 22 हजार से लोगों को टीका

जागरण संवाददाता, वाराणसी : कोविड-19 का टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया। गुरुवार को भी देश में 100 करोड़ डोज के लक्ष्य को भी प्राप्त किया गया। वहीं वाराणसी में करीब 28 लाख लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।

अपर निदेशक/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीबी सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न केंद्रों, चैरिटेबल अस्पतालों सहित 358 सत्रों का आयोजन कर 22871 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसमें 13099 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 9772 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई गई। इस क्रम में 45 वर्ष से ऊपर के 2116 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं 18 से 44 वर्ष के 20755 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसमें से 11750 लाभार्थियों को प्रथम डोज़ तथा 9005 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई गई। पिछले महा अभियान में तीन अगस्त को 44359 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया था, 16 अगस्त को 41582 लाभार्थियों का टीकाकरण, 27 अगस्त को 56324 लाभार्थियों का टीका करण, छह सितंबर को 55292 लाभार्थियों का टीकाकरण, 17 सितंबर को 63090 लाभार्थियों का टीकाकरण, 27 सितंबर को 74243, चार अक्टूबर को 38555 लाभार्थियों का टीकाकरण, 18 अक्टूबर को 28688 लाभार्थियों तथा 20 अक्टूबर को 23042 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।

कैंप में 102 लोगों को लगा कोरोना का टीका

अग्रसेन कन्या पीजी कालेज, परमानंदपुर में गुरुवार को वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जहां महाविद्यालय की 102 छात्राओं, उनके परिजनों व आसपास रहने वाले ग्रामीणों का टीकाकरण किया गया। इसमें 73 लोगों को पहला व 29 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में वैक्सीनेशन की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसे हर किसी को लगवाना चाहिए।

आज 364 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

वाराणसी : कोरोना को हराने के लिए शुक्रवार को भी टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत सुबह 10 बजे से जिले के 364 केंद्रों पर टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए सुबह आठ बजे ही स्लाट खोल दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी