वाराणसी में एक महीने में घटकर 6.48 फीसद तक कम हुई कोरोना संक्रमण की दर

केंद्रीय व प्रादेशिक टीम के लगातार प्रयासों व शासन के सहयोग का नतीजा रहा कि तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार अब मद्धिम पडऩे लगी है। विगत एक माह में स्वास्थ्य विभाग कोरोना की दर को 1.40 फीसद तक कम करने में सफल रहा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:23 PM (IST)
वाराणसी में एक महीने में घटकर 6.48 फीसद तक कम हुई कोरोना संक्रमण की दर
विगत एक माह में स्वास्थ्य विभाग कोरोना की दर को 1.40 फीसद तक कम करने में सफल रहा।

वाराणसी, जेएनएन। केंद्रीय व प्रादेशिक टीम के लगातार प्रयासों व शासन के सहयोग का नतीजा रहा कि तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार अब मद्धिम पडऩे लगी है। विगत एक माह में स्वास्थ्य विभाग कोरोना की दर को 1.40 फीसद तक कम करने में सफल रहा। इस बीच न सिर्फ सैंपलिंग की दर को बढ़ा लिया गया, बल्कि जागरुकता कार्यक्रमों पर भी जोर दिया जा रहा है।

जुलाई में जहां 2271 संक्रमित मिले थे, वहीं अगस्त में यह आंकड़ा 5023 था। 22 अगस्त तक जनपद में कुल 82589 लोगों की जांच हुई थी, जिसमें 6512 संक्रमित पाए गए थे। 31 अगस्त तक 108598 जांच में 7990 संक्रमित थे। वहीं 30 सितंबर तक 207126 जांच में 13428 संक्रमित मिले हैं। यानी 22 अगस्त, 31 अगस्त व 30 सितंबर को कोरोना संक्रमण की दर क्रमश: 7.88 फीसद, 7.35 फीसद व 6.48 फीसद रही।

73 दिन में होम आइसोलेशन के 76.78 फीसद मरीज हुए ठीक

कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सरकार ने बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों के लिए होम आइसोलेशन की सुविधा 20 जुलाई से शुरू की थी। अस्पतालों की तुलना में घर पर आइसोलेशन में रहने वालों की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। पिछले 73 दिनों में होम आइसोलेशन के 8851 मरीज ठीक हुए, जो कुल ठीक होने वालों मरीजों का 76.78 फीसद है। वहीं पहला मरीज मिलने से अब तक यानी कुल 194 दिन में अस्पताल में भर्ती होने वाले 2676 मरीज ठीक होकर बाहर नकिले, जो कुल ठीक होने वाले मरीजों का महज 23.21 फीसद है।

chat bot
आपका साथी