वाराणसी में राइट-टू-एजुकेशन के तहत मुफ्त दाखिले के लिए 2707 आवेदन साफ्टवेयर ने किया निरस्‍त

आरटीई के तहत निजी विद्यालयाें में मुफ्त दाखिले का आवेदन दो मार्च से ही ऑनलाइन है। प्रथम चरण में 25 मार्च तक आवेदन मांगे गए थे। प्रथम चरण में 17017 अभिभावकों ने अपने बच्चों के दाखिले के लिए आवेदन किया था। वहीं 2487 आवेदन निरस्त कर दिए गए थे।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:10 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:10 PM (IST)
वाराणसी में राइट-टू-एजुकेशन के तहत मुफ्त दाखिले के लिए 2707 आवेदन साफ्टवेयर ने किया निरस्‍त
राइट-टू-एजुकेशन (आरटीई) के तहत 1243 बच्चों का चयन निजी विद्यालयों में मुफ्त दाखिले के लिए हुआ हैं।

वाराणसी, जेएनएन। राइट-टू-एजुकेशन (आरटीई) के तहत 1243 बच्चों का चयन निजी विद्यालयों में मुफ्त दाखिले के लिए हुआ हैं। जबकि द्वितीय चरण में 8700 अभिभावकों ने अपने बच्चों के दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। कई अभिभावकों ने एक से अधिक आवेदन कर दिया था। साफ्टवेयर के माध्यम ऐसे 2707 आवेदन को निरस्त कर दिया गया। वहीं सीटें फुल हो जाने के कारण 4750 बच्चों का आवेदन खारिज कर दिया गया।

आरटीई के तहत निजी विद्यालयाें में मुफ्त दाखिले का आवेदन दो मार्च से ही ऑनलाइन है। प्रथम चरण में 25 मार्च तक आवेदन मांगे गए थे। प्रथम चरण में 17017 अभिभावकों ने अपने बच्चों के दाखिले के लिए आवेदन किया था। वहीं 2487 आवेदन निरस्त कर दिए गए थे। जबकि 14530 बच्चों के दाखिले के लिए लॉटरी पांच मई को निकाली गई थी। प्रथम चरण में 6769 बच्चों का चयन हुआ था। वहीं द्वितीय चरण में दाखिले के लिए आवेदन छह मई से दस जून तक मांगे गए थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि द्वितीय चरण में दाखिले की लाॅटरी मंगलवार को निकाली गई। चयनित बच्चों की सूची आरटीई के पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। आरटीई के जिला समन्वयक विमल कुमार केशरी ने बताया कि द्वितीय चरण में चयनित बच्चों का संबंधित निजी स्कूलों में 30 जून तक दाखिला कराने का लक्ष्य रखा गया है।

25 फीसद निर्धारित

निश्शुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार-2009 के तहत निजी स्कूलों में प्री-नर्सरी व कक्षा-एक में सीट के सापेक्ष 25 फीसद मुफ्त दाखिला अलाभित समूह व दुर्बल आय वर्ग के बच्चों निर्धारित करने का प्रावधान है।

आरटीई के तहत निजी स्कूलों में मुफ्त पढ़ रहे सत्रवार बच्चे

वर्ष विद्यार्थी

2015 115

2016 1851

2017 4317

2018 8011

2019 9557

2020 13253

जुलाई के अंतिम या अगस्त के प्रथम सप्ताह से प्रवेश परीक्षाएं संभावित : शासन ने विश्वविद्यालयों को स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षाएं 15 अगस्त से पहले कराने का निर्देश दिया है ताकि परीक्षा परिणाम 31 अगस्त तक जारी किए जा सके। उच्च शैक्षणिक संस्थानों का नया सत्र 13 सितंबर से शुरू होगा। शासन के निर्देश पर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय व महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परीक्षाआें की तैयारी में जुटा हुआ है। संस्कृत विश्वविद्यालय में शास्त्री-आचार्य की परीक्षाएं 29 जुलाई से प्रस्तावित है। वहीं काशी विद्यापीठ प्रशासन स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा प्रथम व अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 जुलाई से कराने का निर्णय लिया है। जबकि स्नातक व स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमाें में दाखिले की परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में कराने का लक्ष्य रखा गया है। विद्यापीठ के कुलसचिव डा. एसएल मौर्य ने बताया कि विलंब शुल्क के साथ प्रवेश परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 जून तक निर्धारित है। वहीं जुलाई से वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षाएं होनी है। इसे देखते हुए प्रवेश परीक्षाएं जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के प्रथम सप्ताह से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

chat bot
आपका साथी