वाराणसी में 177 दिन में 23.47 फीसद आबादी को लगा कोरोना टीका, दोनाें खुराक से प्रतिक्षित मात्रा 4.45 फीसद

जनपद में टीकाकरण की शुरुआत तो वैसे 16 जनवरी को हुई लेकिन सामान्य लोगों को एक अप्रैल से प्रतिरक्षित किया जा रहा है। इन 177 दिनों में कुल 975223 लाभार्थियों को काेरोना टीका लगाया गया। कुल आबादी में से 23.47 फीसद लोगों ने ही अब तक कोरोना टीका लगवाया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 07:10 AM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 07:10 AM (IST)
वाराणसी में 177 दिन में 23.47 फीसद आबादी को लगा कोरोना टीका, दोनाें खुराक से प्रतिक्षित मात्रा 4.45 फीसद
177 दिनों में कुल 975223 लाभार्थियों को काेरोना टीका लगाया गया।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। जनपद में टीकाकरण की शुरुआत तो वैसे 16 जनवरी को हुई, लेकिन सामान्य लोगों को एक अप्रैल से प्रतिरक्षित किया जा रहा है। इन 177 दिनों में कुल 975223 लाभार्थियों को काेरोना टीका लगाया गया। बनारस की आबादी 4154201 है। यानी कुल आबादी में से 23.47 फीसद लोगों ने ही अब तक कोरोना टीका लगवाया। इनमें पुरुषों की भागीदारी 59.32 तो महिलाओं की 40.67 फीसद है।

टीकाकरण अभियान को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम जी-जान से जुटी है और जन-सामान्य को लगातार टीका लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। पहली जुलाई से वृहद टीकाकरण अभियान चलाकर रोजाना करीब 52 हजार लोगों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन वैक्सीन की कम उपलब्धता के चलते फिलहाल इसे स्थगित रखा गया है। हर दो-एक दिन पर लखनऊ से वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है, जिनके आधार पर अगले दिन के टीकाकरण सत्रों का निर्धारण किया जा रहा है। यही कारण है कि जिले में टीकाकरण की रफ्तार अपेक्षानुरूप नहीं है। 975223 लाभार्थियों ने कोरोना टीका लगवाया। 790250 लाभार्थियों ने पहला डोल लिया है। वहीं दूसरी डोज लगवाने वाले केवल 184973 लाभार्थी हैं। यानी कुल आबादी में से केवल 4.45 फीसद लोग ही पूर्ण रूप से प्रतिरक्षित हो पाए हैं। 806253 को कोविशील्ड व 168970 को कोवैक्सीन की डोज दी गई है।

टीकाकरण की स्थिति

वर्ग लाभार्थी

60 प्लस -201939

45 से 60 -308006

18 से 44 -465278

4461 की जांच में केवल तीन पाजिटिव

बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से रविवार को मिले 4461 सैंपलों के परिणाम में तीन पाजिटिव मिले। नए मरीजों को होम आइसोलेशन का निर्देश देते हुए कमांड सेंटर से उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। होम आइसोलेशन के नौ मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हेंं स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जिले में अब तक 82313 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 81477 स्वस्थ भी हो चुके हैं और 773 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 63 है। वहीं लैबों में 2128 सैंपल पेंडिंग हैं, जिनके परिणाम का इंतजार है।

chat bot
आपका साथी